उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एंटी करप्शन की टीम ने डाक कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ा, निलंबित कर्मी की बहाली के लिए मांगे थे 2 लाख - POSTAL EMPLOYEE bribe ARREST

बहराइच के नानपारा तहसील के नानपारा डाक विभाग में तैनात डाक सहायक (Postal Employee Arrested) को एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है. बताया जा रहा है कि डाक सहायक एक कर्मचारी की बहाली के लिए रिश्वत मांगी थी.

रिश्वत लेते डाक कर्मचारी अरेस्ट.
रिश्वत लेते डाक कर्मचारी अरेस्ट. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 11:52 AM IST

बहराइच में रिश्वत लेते डाक कर्मचारी अरेस्ट. (Video Credit-Etv Bharat)

बहराइच : नानपारा तहसील के नानपारा डाक विभाग में तैनात डाक सहायक को एंटी करप्शन की टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन टीम डाक सहायक को लेकर अपने साथ चली गई. इस घटना से महकमे में खलबली मची रही.

नानपारा में संचालित डाक विभाग में आजाद की तैनाती है. आजाद को विभागीय कार्यों में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया था. आजाद का कहना है कि बहाली के लिए डाक विभाग में तैनात डाक सहायक विनोद कुमार दो लाख रुपये मांग रहे थे. बीते गुरुवार को डाक सहायक ने आजाद से रुपये की मांग की थी. इसकी शिकायत आजाद ने एंटी करप्शन टीम से की थी.

एंटी करप्शन टीम की योजना के तहत गुरुवार दोपहर में एक बजे के आसपास आजाद 20 हजार रुपये लेकर डाक सहायक विनोद कुमार के पास पहुंचा. इसी दौरान एंटी करप्शन की टीम ने विनोद कुमार को रंगे हाथ पकड़ लिया. एंटी करप्शन टीम के अचानक एक्शन से विभाग में हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. डाक विभाग के कार्यवाहक पोस्टमास्टर विजय कुमार ने बताया कि एंटी करप्शन की टीम आई थी. डाक सहायक विनोद कुमार को रुपये लेते हुए पकड़ा था. वहीं यह मामला शहर में सुर्खियों में है.

यह भी पढ़ें : पीलीभीत में चकबंदी लेखपाल ले रहा था रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने दो को दबोचा

यह भी पढ़ें : रेप पीड़िता से महिला इंस्पेक्टर थाने में ही ले रही थी 50 हजार घूस, 1 लाख वसूल चुकी; एंटी करप्शन ने दबोचा - Inspector arrested for taking bribe

ABOUT THE AUTHOR

...view details