मिर्जापुर : यूपी के मिर्जापुर में प्रसिद्ध विंध्याचल धाम पहुंची गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी ने मंगलवार को दर्शन पूजन किया. इसके पहले वाराणसी में सोनल शाह ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया. सोनल शाह के विंध्याचल पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल और सदर विधायक रत्नाकार मिश्रा ने अंगवस्त्रम पहनाकर उनका स्वागत किया.
इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन किया. दर्शन के बाद सोनल शाह विंध्य कॉरिडोर को पूरा तैयार देखकर खुश नजर आईं. इसके बाद सोनल शाह वाराणसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गईं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक अगस्त 2021 को विंध्य कारिडोर का शिलान्यास किया था और मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन भी किया था.
अब विंध्य कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. विंध्य कारिडोर के निर्माण के बाद पहली बार अमित शाह की पत्नी सोनल शाह ने VIP मार्ग से होते हुए मंदिर के गर्भगृह में परिवार के अन्य लोगों के साथ विंध्यवासिनी मां की विशेष पूजा अर्चना की. इनके पहुंचने पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये थे. जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा अपने टीम के साथ मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : राम मंदिर में संदिग्ध ड्रोन से हड़कंप, सुरक्षा कर्मियों ने गिराया
यह भी पढ़ें : महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं का थम नहीं रहा रेला, रेलगाड़ियों में पैर रखने की जगह नहीं बची
यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड परीक्षा: अब छात्रों को एक्सपर्ट देंगे परीक्षा के टिप्स, विज्ञान विषय के लिए हेल्पलाइन 19 फरवरी को खुलेगी,