ETV Bharat / state

हनी ट्रैप मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार, दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी देकर ऐंठे थे 40 हजार - SHAHJAHANPUR HONEY TRAP

शाहजहांपुर पुलिस ने हनी ट्रैप मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार कर भेजा जेल.

ETV Bharat
हनी ट्रैप मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार (pic credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2025, 9:13 PM IST

शाहजहांपुर: जिले की पुलिस ने एक दंपती को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को हनी ट्रैप में फंसा कर उन्हें दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देते थे. आरोपी इसके बाद उनसे रुपये भी वसूलते थे. फिलहाल, पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही गैंग में शामिल युवक की भी तलाश की जा रही है.

दरअसल, गिरफ्तार किए गए इसी गैंग में शामिल पति-पत्नी ने हाल ही में सुखदेव सिंह नाम के व्यक्ति को फंसा कर उसे अपने घर बुलाया. इसके बाद महिला रमनदीप कौर और उसके पति सुखदेव सिंह ने पीड़ित का अर्धनग्न अवस्था में वीडियो बना लिया. महिला और उसके पति ने पीड़ित को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद जेल भेजने का डर दिखा कर पीड़ित से 40 हजार की वसूली की.

इसे भी पढ़ें - हनीट्रैप गैंग की एक और महिला सदस्य गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर करती थीं ब्लैकमेल - BAREILLY NEWS

पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसाने वाली महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से वसूले गए 40 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. महिला के मोबाइल से कई वीडियो भी मिले हैं, जो आपत्तिजनक हैं. फिलहाल, पुलिस मोबाइल में मिले वीडियो के आधार पर अन्य पीड़ितों को तलाश करने में जुटी है. इसके अलावा इस गिरोह में शामिल एक अन्य युवक गुरविंदर सिंह फरार है. पुलिस जल्द उसकी गिरफ्तारी करने की बात कर रही है.

सीओ पुवायां निष्ठा उपाध्याय ने कहा कि एक व्यक्ति को झूठे बलात्कार के मामले में फंसाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 40 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं. उनका नाम सुखदेव सिंह और उसकी पत्नी रमनदीप कौर हैं. इस मामले में अभी एक अभियुक्त फरार है. उसकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें - हनी ट्रैप में कोचिंग संचालक गिरफ्तार; महिला ने बनाया अश्लील वीडियो, क्राइम ब्रांच ऑफिसर बनकर किया ब्लैकमेल - Honeytrap in Fatehpur - HONEYTRAP IN FATEHPUR

शाहजहांपुर: जिले की पुलिस ने एक दंपती को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को हनी ट्रैप में फंसा कर उन्हें दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देते थे. आरोपी इसके बाद उनसे रुपये भी वसूलते थे. फिलहाल, पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही गैंग में शामिल युवक की भी तलाश की जा रही है.

दरअसल, गिरफ्तार किए गए इसी गैंग में शामिल पति-पत्नी ने हाल ही में सुखदेव सिंह नाम के व्यक्ति को फंसा कर उसे अपने घर बुलाया. इसके बाद महिला रमनदीप कौर और उसके पति सुखदेव सिंह ने पीड़ित का अर्धनग्न अवस्था में वीडियो बना लिया. महिला और उसके पति ने पीड़ित को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद जेल भेजने का डर दिखा कर पीड़ित से 40 हजार की वसूली की.

इसे भी पढ़ें - हनीट्रैप गैंग की एक और महिला सदस्य गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर करती थीं ब्लैकमेल - BAREILLY NEWS

पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसाने वाली महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से वसूले गए 40 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. महिला के मोबाइल से कई वीडियो भी मिले हैं, जो आपत्तिजनक हैं. फिलहाल, पुलिस मोबाइल में मिले वीडियो के आधार पर अन्य पीड़ितों को तलाश करने में जुटी है. इसके अलावा इस गिरोह में शामिल एक अन्य युवक गुरविंदर सिंह फरार है. पुलिस जल्द उसकी गिरफ्तारी करने की बात कर रही है.

सीओ पुवायां निष्ठा उपाध्याय ने कहा कि एक व्यक्ति को झूठे बलात्कार के मामले में फंसाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 40 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं. उनका नाम सुखदेव सिंह और उसकी पत्नी रमनदीप कौर हैं. इस मामले में अभी एक अभियुक्त फरार है. उसकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें - हनी ट्रैप में कोचिंग संचालक गिरफ्तार; महिला ने बनाया अश्लील वीडियो, क्राइम ब्रांच ऑफिसर बनकर किया ब्लैकमेल - Honeytrap in Fatehpur - HONEYTRAP IN FATEHPUR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.