ETV Bharat / state

हमीरपुर में हुई हेलिकॉप्टर से विदाई, दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए लगी भीड़ - HELICOPTER FAREWELL IN HAMIRPUR

बारात मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर शहर से हमीरपुर जिले के मुस्करा गांव आई थी.

ETV Bharat
गांव की शादी बनी चर्चा का विषय, हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2025, 3:28 PM IST

हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले में हुई अनोखी विदाई. शादी जिले भर में चर्चा का विषय बन गई. विदाई तो आपने बहुत सी देखी होंगी, पर धूमधाम से हुई शादी के बाद एक विदाई ऐसी भी हुई, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. इस विदाई में गांव वालों की जब भीड़ जमा थी, तभी धूल उड़ाता हुआ हेलिकॉप्टर मैदान में उतरा और शोर मचने लगा. शोर खुशी और उत्साह का था. गांव और परिवार वालों के साथ दूल्हा-दुल्हन हेलिकॉप्टर की ओर बढ़े. हेलिकॉप्टर से विदाई सभी के लिए यादगार हो गई.

मामला मुस्करा गांव का है, जहां बारात मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर शहर से हमीरपुर जिले के मुस्करा गांव आई थी. जहां दूल्हे ने अपनी दुल्हन को विदा करने के लिए एक बेहद शानदार तरीका अपनाया. दूल्हा अपनी दुल्हन को न केवल कार से, बल्कि हेलिकॉप्टर से विदा करने के लिए पहुंचा.

हमीरपुर जिले के मुस्करा गांव की अनोखी शादी (Video Credit; ETV Bharat)

आमतौर पर शादियों में कार या घोड़ी पर विदाई होती है, लेकिन इस जोड़े ने इसे खास बनाने के लिए हेलिकॉप्टर का सहारा लिया. हर लड़का और लड़की का सपना होता है कि उनकी शादी किसी तरह यादगार बने और इस दूल्हे ने उस सपने को सच करने के लिए एक अनोखी पहल की.

दुल्हन मुस्करा गांव के जयेंद्र सिंह की बेटी है. लड़की का नाम हिमानी है. 17 फरवरी को गांव के हिन्दू रीति रिवाज से हरपालपुर के रहने वाले वेदांत पुत्र रमाकांत राजपूत के साथ शादी हुई. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ हेलीकॉप्टर देखने के लिए इकट्ठी हो गई और हेलीकॉप्टर से हुई ये विदाई जिले भर में चर्चा का विषय बन गई.

यह भी पढ़ें : ताज महोत्सव-2025: शाम को होगा शुभारंभ, गायिका श्रद्धा मिश्रा बिखेरेगीं सुरों का जादू

हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले में हुई अनोखी विदाई. शादी जिले भर में चर्चा का विषय बन गई. विदाई तो आपने बहुत सी देखी होंगी, पर धूमधाम से हुई शादी के बाद एक विदाई ऐसी भी हुई, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. इस विदाई में गांव वालों की जब भीड़ जमा थी, तभी धूल उड़ाता हुआ हेलिकॉप्टर मैदान में उतरा और शोर मचने लगा. शोर खुशी और उत्साह का था. गांव और परिवार वालों के साथ दूल्हा-दुल्हन हेलिकॉप्टर की ओर बढ़े. हेलिकॉप्टर से विदाई सभी के लिए यादगार हो गई.

मामला मुस्करा गांव का है, जहां बारात मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर शहर से हमीरपुर जिले के मुस्करा गांव आई थी. जहां दूल्हे ने अपनी दुल्हन को विदा करने के लिए एक बेहद शानदार तरीका अपनाया. दूल्हा अपनी दुल्हन को न केवल कार से, बल्कि हेलिकॉप्टर से विदा करने के लिए पहुंचा.

हमीरपुर जिले के मुस्करा गांव की अनोखी शादी (Video Credit; ETV Bharat)

आमतौर पर शादियों में कार या घोड़ी पर विदाई होती है, लेकिन इस जोड़े ने इसे खास बनाने के लिए हेलिकॉप्टर का सहारा लिया. हर लड़का और लड़की का सपना होता है कि उनकी शादी किसी तरह यादगार बने और इस दूल्हे ने उस सपने को सच करने के लिए एक अनोखी पहल की.

दुल्हन मुस्करा गांव के जयेंद्र सिंह की बेटी है. लड़की का नाम हिमानी है. 17 फरवरी को गांव के हिन्दू रीति रिवाज से हरपालपुर के रहने वाले वेदांत पुत्र रमाकांत राजपूत के साथ शादी हुई. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ हेलीकॉप्टर देखने के लिए इकट्ठी हो गई और हेलीकॉप्टर से हुई ये विदाई जिले भर में चर्चा का विषय बन गई.

यह भी पढ़ें : ताज महोत्सव-2025: शाम को होगा शुभारंभ, गायिका श्रद्धा मिश्रा बिखेरेगीं सुरों का जादू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.