लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज में महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. सोमवार देर रात पति ने पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. मंगलवार सुबह आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है. पूछताछ की जा रही है. पुलिस की पूछताछ में फिलहाल सामने आया है कि किसी विवाद के बाद पति ने इस घटना को अंजाम दिया.
जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज क्षेत्र के हुलास खेडा निवासी राजकुमार का पत्नी कंचन से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद राजकुमार ने डंडे से कंचन की पिटाई कर दी. इससे कंचन को गंभीर चोटें आईं. रात में ही कंचन की मौत हो गई. सुबह जब कंचन देर तक नहीं उठी तो बच्चों ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. उनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया.
परिजनों ने बताया कि राजकुमार की शादी लगभग 12 वर्ष पूर्व हुई थी. कंचन और राजकुमार के तीन बच्चे भी हैं. राजकुमार शराब का आदी है. आए दिन शराब पीने को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा होता रहता था. सोमवार देर रात भी राजकुमार शराब पीकर घर आया और कंचन से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. राजकुमार ने कंचन की डण्डे से पिटाई कर दी, जिससे कंचन को जानलेवा चोटें आईं और फिर उसकी मौत हो गई.
एडीसीपी अमित कुमार कुमावत ने बताया कि मंगलवार सुबह 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के हुलासखेडा निवासी राजकुमार द्वारा डंडे से पीटकर पत्नी की हत्या कर दी गई. पुलिस ने कंचन को हास्पिटल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है. अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.