अयोध्या :जिला अस्पताल के आरडीसी क्षेत्रीय निदान केंद्र के एक्स-रे टेक्नीशियन पर रेप के प्रयास का आरोप लगा है. आरडीसी में ट्रेनिंग ले रही युवती ने ये आरोप लगाए हैं. युवती ने अयोध्या के महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी की उम्र 57 साल के करीब बताई जा रही है. घटना बुधवार की है.
युवती की ओर से महिला थाने में दी गई तहरीर के अनुसार वह आरडीसी में ट्रेनिंग ले रही है. बुधवार को एक्स-रेटेक्नीशियन एक्स-रे का काम सिखान के बहाने उसे डार्क रूम में ले गया. यहां उसने रेप की कोशिश की. युवती ने इसका विरोध किया. उसके चंगुल से निकलकर भागने लगी. इस पर एक्स-रे टेक्नीशियन ने फिर से उसे पकड़ लिया. किसी तरह वह वहां से निकली. इसके बाद महिला थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.