उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस हो रही रामनगरी, 8.49 करोड़ की योजना से लगे 1324 कैमरे, CCC सेंटर से होगी भक्तों की सुरक्षा की निगरानी - Ayodhya Ram devotees facilities - AYODHYA RAM DEVOTEES FACILITIES

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने और राम मंदिर के उद्घाटन के बाद देश-विदेश से लगातार लोग यहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में यूपी सरकार रामनगरी में आने वाले लोगों को सुरक्षा समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए लगातार कई प्रोजेक्ट पर काम करा रही है.

रामनगरी में रामभक्तों की सुविधाओं  में इजाफा हो रहा है.
रामनगरी में रामभक्तों की सुविधाओं में इजाफा हो रहा है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 7:59 AM IST

अयोध्या :रामनगरी को पूरी तरह से हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस किया जा रहा है. लगातार यहां रामभक्तों की संख्या बढ़ रही है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शहर को सीसीटीवी कैमरों की जद में लाया जा रहा है. शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था को भी हाईटेक तरीके से मॉनिटर करने की तैयारी है. कंट्रोल कमांड सेंटर में बैठकर न सिर्फ संदिग्धों पर नजर रखी जा सकेगी, बल्कि चौराहों व गली-मोहल्लों में सुविधाओं की भी मॉनिटरिंग होगी. घरों, प्रतिष्ठानों, होटलों और कार्यालयों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को पहले ही अमानीगंज स्थित कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है.

नव्य, भव्य और दिव्य राम मंदिर में रामलला के प्रतिष्ठित होने के बाद से देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह चुके हैं कि अयोध्या को ऐसे सजाया और संवारा जाए, जिससे यहां आने वाला हर एक शख्स बार-बार अयोध्या आना चाहे. इसी के तहत नगर निगम ने सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत अयोध्या में बड़ा कदम उठाया है. नगर निगम की टीम स्थानीय जनता और व्यापारियों से उनके कैमरे को कंट्रोल कमांड सेंटर के मॉनिटरिंग रूम से जुड़वाने की अपील कर रही है.

राम नगरी में 8.49 करोड़ के प्रोजेक्ट से काम हो रहा है. इसके तहत 1324 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं. सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत नगर में काम का जिम्मा एलाइड डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड को दिया गया है. रोड के किनारे के कैमरे को जलकल स्थित आईटीएमएस कार्यालय के सर्वर से जोड़ दिया गया है. प्रोजेक्ट के तहत 312 लोकेशन चिह्नित किए गए थे. इनमें कुल 1324 सीसी कैमरों को जोड़ा जा चुका है. इन सीसी कैमरों की मदद से कंट्रोल रूम से न सिर्फ स्वच्छता पर ध्यान दिया जाएगा बल्कि अन्य व्यवस्थाओं की भी मॉनीटरिंग होगी.

कंट्रोल रूम में नगर निगम के कर्मचारी बैठाए जाएंगे. यहां से नगर की सफाई व्यवस्था, पानी लीकेज, स्ट्रीट लाइट के बंद होने की जानकारी संबंधित अनुभाग को दी जाएगी. जानकारी मिलते ही फॉल्ट ठीक करने के लिए नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंच जाएंगे. सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत लग रहे कैमरे सुरक्षा की दृष्टि से काफी कारगर साबित होंगे. इससे शहर में घटित होने वाली घटनाओं पर नजर रखी जा सकेगी. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से भी इस प्रोजेक्ट के काफी कारगर माना जा रहा है. नगर के अफसरों के मुताबिक सीसीसी सेंटर काफी कारगर साबित होगा.

यह भी पढ़ें :यूपी विधानसभा उपचुनाव; क्या मिर्जापुर की मझवा सीट पर मुकम्मल है भाजपा की तैयारी?, देखिए कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के बड़े दावे का VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details