आगरा :जन्माष्टमी पर सोमवार की आधी रात हिंदू संगठन का पदाधिकारी आरती की थाल लेकर जामा मस्जिद के पास पहुंच गया. ये देखकर वहां तैनात पुलिसकर्मी हैरान रह गए. पदाधिकारी ने दावा किया कि जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि के केशव देव के विग्रह दबे हैं. वह उनकी पूजा करने जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. वहीं श्रीकृष्ण जन्मभूमि के गर्भ गृह में जन्माष्टमी मनाने जा रहीं महिला मोर्चा की अध्यक्ष को भी पुलिस ने रोक लिया.
लंबे समय से हिंदू संगठन आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि के केशव देव मंदिर के विग्रह दबे होने का दावा करते चले आ रहे हैं. मशहूर कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर भी कह चुके हैं कि मुगल बादशाह औरंगजेब ने मथुरा के मंदिर को ध्वस्त करके वहां से केशव देव भगवान के विग्रह को जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबाया था. इस पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट ने आगरा के कोर्ट में वाद दायर किया. मामला कोर्ट में विचाराधीन है. जामा मस्जिद का एएसआई सर्वे कराने की मांग की जा रही है. इसके साथ ही एक अन्य वाद अधिवक्ता अजय प्रताप ने भी आगरा दीवानी न्यायालय में वाद दाखिल किया है. इसकी भी सुनवाई चल रही है.
जामा मस्जिद के बाहर पहुंच लगाए जयकारे :अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश संयोजक गोपाल चाहर सोमवार आधी रात आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन की ओर से जामा मस्जिद के बाहर आरती की थाल लेकर पहुंच गए. थाल में कपूर जल रहा था. उन्होंने जामा मस्जिद के बाहर नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल के जयकारे लगाए. जामा मस्जिद की सीढ़ियों की आरती करने का प्रयास किया. इस पर वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने गोपाल चाहर को हिरासत में लिया है.
विधिक कार्रवाई की तैयारी :मंटोला थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यदेव शर्मा ने बताया कि गोपाल चाहर को आरती की थाल के साथ हिरासत में लिया गया है. देर रात पूछताछ की गई. इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई. इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.