प्रयागराज : महाकुम्भ के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या के लिए तैयारियां पूरे जोरों पर हैं. प्रयागराज रेल मंडल ने मौनी अमावस्या के दिन करोड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना तैयार कर ली है. इसको लेकर शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक ने प्रेसवार्ता की.
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने कहा कि मौनी अमावस्या से पहले रेलवे ने तैयारी की है. मकर संक्रांति पर 90 की जगह 135 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं थीं. मकर संक्रांति से अब तक 950 स्पेशल ट्रेन चलाई गईं हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या-वाराणसी के लिए प्रयागराज जंक्शन की जगह झूंसी, रामबाग, फाफामऊ, प्रयाग जंक्शन से ट्रेनें मिलेंगी. रेलवे ने श्रद्धालुओं से अपील भी की है कि प्लेटफार्म पर सोए नहीं, लेटे नहीं, मौनी अमावस्या को देखते हुए 27 को कुछ ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. उन्होंने कहा कि स्टेट गवर्नमेंट के साथ मिलकर 8 हजार बस चलाने की तैयारी है.
उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के पहले अमृत स्नान के दिन लगभग 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया. जिसके लिए प्रयागराज रेल मंडल ने 101 मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं. रेल प्रशासन महाकुम्भ के सबसे बड़े अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या के लिए भी तैयारियां कर रहा है. मेला प्राधिकरण का अनुमान है कि मौनी अमावस्या के दिन 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम स्नान करेंगे.
रेलवे रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज रेलवे 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. सबसे अधिक ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन से चलेंगी, इसके अलावा मंडल के अन्य स्टेशनों से दिशावार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इसके अलावा नियमित ट्रेनों का संचालन भी समयानुसार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि किसी स्टेशन से एक दिन में 150 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन करना अपने आपमें एक कीर्तिमान होगा. कुम्भ 2019 में मौनी अमावस्या के पर्व पर लगभग 85 मेला स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन हुआ था. उन्होंने बताया कि प्रयागराज रेलवे से चलने वाली नियमित ट्रेनों और स्पेशल ट्रेनों की संख्या के अनुमान से मौनी अमावस्या के दिन लगभग हर 4 मिनट पर एक ट्रेन का संचालन होगा.