चंडीगढ़: उत्तर प्रदेश के स्टार कलाकार उत्तर कुमार का हरियाणवी गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. 7 दिसंबर 2024 को बटन गाना नव हरियाणवी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था. मनीषा शर्मा ने इस गाने को गाया है. उत्तर कुमार और शिवानी कुमारी ने गाने में अभिनय किया है. गाने के बोल नवीन विशु और प्रह्लाद फागना ने लिखे हैं. बटन गाने का संगीत आरके क्रू ने दिया है.
सोशल मीडिया पर छाया बटन गाना: 2 मिनट 32 सेकंड के इस गाने में मनीषा उत्तर कुमार को मनाती दिखाई दे रही है. दोनों की जुगलबंदी लोगों को खूब पसंद आ रही है. करीब एक हफ्ते पहले अपलोड हुए इस गाने पर अभी तक 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने गाने को लाइक किया है. 5 हजार से ज्यादा बार लोगों ने इस गाने पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इंस्टा रील्स पर भी ये काना काफी पसंद किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक ट्रेंडिंग म्यूजिक की लिस्ट में ये गाना नंबर 10 पर बना हुआ है.