हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्या आपने भी देखा 'धाकड़ छोरे' का बटन गाना? महज एक हफ्ते में मिले 4M से ज्यादा व्यूज - HARYANVI SONGS 2024

Haryanvi Songs 2024: स्टार कलाकार उत्तर कुमार का हरियाणवी गाना धूम मचा रहा है. इस गाने को 4M से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Uttar Kumar Button song
Uttar Kumar Button song (Uttam Kumar)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

चंडीगढ़: उत्तर प्रदेश के स्टार कलाकार उत्तर कुमार का हरियाणवी गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. 7 दिसंबर 2024 को बटन गाना नव हरियाणवी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था. मनीषा शर्मा ने इस गाने को गाया है. उत्तर कुमार और शिवानी कुमारी ने गाने में अभिनय किया है. गाने के बोल नवीन विशु और प्रह्लाद फागना ने लिखे हैं. बटन गाने का संगीत आरके क्रू ने दिया है.

सोशल मीडिया पर छाया बटन गाना: 2 मिनट 32 सेकंड के इस गाने में मनीषा उत्तर कुमार को मनाती दिखाई दे रही है. दोनों की जुगलबंदी लोगों को खूब पसंद आ रही है. करीब एक हफ्ते पहले अपलोड हुए इस गाने पर अभी तक 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने गाने को लाइक किया है. 5 हजार से ज्यादा बार लोगों ने इस गाने पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इंस्टा रील्स पर भी ये काना काफी पसंद किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक ट्रेंडिंग म्यूजिक की लिस्ट में ये गाना नंबर 10 पर बना हुआ है.

कौन हैं उत्तरकुमार? उत्तर कुमार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के बेहता हाजीपुर गांव के रहने वाले हैं. साल 2004 में रिलीज हुई धाकड़ छोरा फिल्म से उन्हें नई पहचान मिली थी. ये एक ऐसी फिल्म थी, जिसने सिनेमा जगत में भूचाल ला दिया था. करीब साढ़े 4 लाख रुपये में बनी इस फिल्म ने करीब साढ़े 8 करोड़ रुपये कमाए थे. फिलहाल उत्तर कुमार हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अभिनय कर रहे हैं. हर कोई उनके काम की तारीफ कर रहा है. लोगों को उनका अंदाज खूब पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- शादी के सीजन में लोगों की पहली पसंद बना सपना चौधरी का 'आंख्या म्ह' गाना, क्या आपने भी देखा? - SAPNA CHAUDHARY NEW SONG

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details