ETV Bharat / state

हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल रिश्वत मामले में गिरफ्तार, बोलीं- 'मुझे फंसाया गया' - SONIA AGARWAL BRIBERY CASE

हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने गिरफ्तार के दौरान मीडिया के सामने बड़ा बयान दिया है.

Haryana Women Commission Vice President Sonia Agarwal
Haryana Women Commission Vice President Sonia Agarwal (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 3 hours ago

सोनीपत: हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद रविवार को उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उनको सुबह सोनीपत के महिला थाने से विजिलेंस के दफ्तर में लाया गया था. सोनिया अग्रवाल ने मीडिया के सामने कहा कि मुझे फंसाया गया है, जल्द ही मैं इसे साबित करुंगी. इस दौरान उनका पीए कुलबीर भी उनके साथ ही मौजूद था. बता दें कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने दोनों को शनिवार को 1 लाख रुपये रिश्वत के केस में गिरफ्तार किया था. इससे पहले सोनिया अग्रवाल के खरखौदा स्थित आवास पर रेड भी की गई थी. हालांकि उनके आवास की तलाशी के दौरान कोई कैश बरामद नहीं हुआ था.

महिला आयोग उपाध्यक्ष पर आरोप: आरोप है कि सोनिया के पीए कुलबीर ने हिसार में जेबीटी टीचर से एक लाख रुपये की रिश्वत ली थी. शिकायतकर्ता टीचर का कहना है कि रुपये लेने के बाद पीए ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को फोन कर केस सेट करने को कहा था. वहीं, ACB के DSP विपिन कादियान का कहना है कि जरुरत पड़ने पर कोर्ट से सोनिया और उनके पीए का रिमांड हासिल किया जाएगा.

दोनों आरोपी गिरफ्तार: ACB टीम ने महिला आयोग की अध्यक्ष सोनिया को खरखौदा से और कुलबीर को हिसार से गिरफ्तार किया था. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने टीचर और उसकी पुलिसकर्मी पत्नी का विवाद निपटाने के लिए एक लाख रुपये रिश्वत लेने का प्लान बनाया था. एसीबी ने कुलबीर से एक लाख रुपये बरामद भी किए हैं. एसीबी को शक है कि सोनिया अग्रवाल अपने पीए कुलबीर के जरिए केस निपटाने के लिए पैसे लेती थी.

सोनिया को पैसे कमाकर देता था पीए: एसीबी को शक है कि सोनिया अग्रवाल को कुलबीर पैसे कमाकर दे रहा था. इसमें कुलबीर का भी हिस्सा होता था. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कुलबीर और सोनिया कितना कमीशन फिक्स करता था. सोनिया केसों की सुनवाई के दौरान इस तरह पेश आती थी, जैसे विवाद काफी बड़ा हो. बताया जा रहा है कि सोनिया ज्यादातर महिलाओं से जुड़े केसों में सेटलमेंट के नाम पर पैसों की उगाही करती थी. कुलबीर के जरिए ही पूरा गेम खेला जाता था. फिलहाल जांच टीम इस मामले की जांच में जुट गई है. सोनिया अग्रवाल और उसके पीए कुलबीर को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: अतुल सुभाष सुसाइड मामला: आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया गुरुग्राम से गिरफ्तार, बेंगलुरु पुलिस ने की कार्रवाई

ये भी पढ़ें: वेटर मर्डर केस में फरीदाबाद पुलिस का बड़ा खुलासा, खाना परोसने के दौरान मारी थी गोली, 2 गिरफ्तार

सोनीपत: हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद रविवार को उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उनको सुबह सोनीपत के महिला थाने से विजिलेंस के दफ्तर में लाया गया था. सोनिया अग्रवाल ने मीडिया के सामने कहा कि मुझे फंसाया गया है, जल्द ही मैं इसे साबित करुंगी. इस दौरान उनका पीए कुलबीर भी उनके साथ ही मौजूद था. बता दें कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने दोनों को शनिवार को 1 लाख रुपये रिश्वत के केस में गिरफ्तार किया था. इससे पहले सोनिया अग्रवाल के खरखौदा स्थित आवास पर रेड भी की गई थी. हालांकि उनके आवास की तलाशी के दौरान कोई कैश बरामद नहीं हुआ था.

महिला आयोग उपाध्यक्ष पर आरोप: आरोप है कि सोनिया के पीए कुलबीर ने हिसार में जेबीटी टीचर से एक लाख रुपये की रिश्वत ली थी. शिकायतकर्ता टीचर का कहना है कि रुपये लेने के बाद पीए ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को फोन कर केस सेट करने को कहा था. वहीं, ACB के DSP विपिन कादियान का कहना है कि जरुरत पड़ने पर कोर्ट से सोनिया और उनके पीए का रिमांड हासिल किया जाएगा.

दोनों आरोपी गिरफ्तार: ACB टीम ने महिला आयोग की अध्यक्ष सोनिया को खरखौदा से और कुलबीर को हिसार से गिरफ्तार किया था. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने टीचर और उसकी पुलिसकर्मी पत्नी का विवाद निपटाने के लिए एक लाख रुपये रिश्वत लेने का प्लान बनाया था. एसीबी ने कुलबीर से एक लाख रुपये बरामद भी किए हैं. एसीबी को शक है कि सोनिया अग्रवाल अपने पीए कुलबीर के जरिए केस निपटाने के लिए पैसे लेती थी.

सोनिया को पैसे कमाकर देता था पीए: एसीबी को शक है कि सोनिया अग्रवाल को कुलबीर पैसे कमाकर दे रहा था. इसमें कुलबीर का भी हिस्सा होता था. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कुलबीर और सोनिया कितना कमीशन फिक्स करता था. सोनिया केसों की सुनवाई के दौरान इस तरह पेश आती थी, जैसे विवाद काफी बड़ा हो. बताया जा रहा है कि सोनिया ज्यादातर महिलाओं से जुड़े केसों में सेटलमेंट के नाम पर पैसों की उगाही करती थी. कुलबीर के जरिए ही पूरा गेम खेला जाता था. फिलहाल जांच टीम इस मामले की जांच में जुट गई है. सोनिया अग्रवाल और उसके पीए कुलबीर को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: अतुल सुभाष सुसाइड मामला: आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया गुरुग्राम से गिरफ्तार, बेंगलुरु पुलिस ने की कार्रवाई

ये भी पढ़ें: वेटर मर्डर केस में फरीदाबाद पुलिस का बड़ा खुलासा, खाना परोसने के दौरान मारी थी गोली, 2 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.