ETV Bharat / state

रेवाड़ी में आर्मी के कैप्टन की कार चोरी की कोशिश, वारदात CCTV में कैद - ATTEMPTED CAR THEFT IN REWARI

हरियाणा में एक बार फिर बदमाशों ने कार चोरी की कोशिश की. हालांकि पड़ोसी की जागरुकता से बदमाश गाड़ी ले जाने में सफल नहीं हुए.

Miscreants trying to steal a car in Rewari
रेवाड़ी में कार चोरी का प्रयास करते बदमाश (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 15, 2024, 5:05 PM IST

रेवाड़ी: मॉडल टाउन थाना, रेवाड़ी अंतर्गत सेक्टर-3 पार्ट-1 में अज्ञात बदमाशों ने 14 दिसंबर की देर रात को एक कार चुराने की असफल कोशिश की. हालांकि कार के सभी लॉक और उपकरण तोड़ने के बाद भी वे कार ले जाने में कामयाब नहीं हुए. पड़ोसी की सूचना पर कैप्टन के घर से बाहर आने पर चोर अपनी कार में सवार होकर फरार हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पड़ोसी की सूचना पर घर से बाहर आये कैप्टन : रेवाड़ी के सेक्टर-3 निवासी भारतीय सेना में कार्यरत कैप्टन ललित कुमार हैं. उन्होंने मॉडल टाउन थाना में आवेदन कर पुलिस से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. कैप्टन ललित ने दिए आवेदन में पुलिस को बताया कि उनकी कार घर के बाहर खड़ी थी. बदमाशों ने करीब डेढ़ घंटे तक कार चुराने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए.

कार चोरी का प्रयास करते बदमाश (ETV Bharat)

कार के कई पार्ट्स को किया क्षतिग्रस्तः कार मालिक कैप्टन ललित ने बताया कि 14 दिसंबर को रात करीब सवा दो बजे आए दो बदमाशों ने मेरी कार के पीछे अपनी कार खड़ी कर दी. इसके बाद कार चुराने के लिए उन्होंने पूरी कोशिश की. चोरों ने कार के दरवाजे, पीछे का शीशा, डैश बोर्ड, हैंडल लॉक व म्यूजिक सिस्टम सब तोड़ दिए थे. तभी सेक्टर का चौकीदार भी वहां से गुजरा, लेकिन दोनों चोर अपनी कार के पीछे छिप गए थे.

दो की संख्या में थे बदमाशः इसके बाद पड़ोस की एक महिला करीब साढ़े तीन बजे मंदिर जाने के लिए जैसे ही घर से बाहर निकली तो उसने कार का बोनट खुला देखा. साथ ही कार के पास दो अंजान लोगों को देखा. इसके बाद वो महिला वापस अपने घर चली गई और पति को कार की स्थिति और दो संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी दी.

इसके बाद महिला के पति ने तुरंत कैप्टन को फोन पर मामले की सूचना दी. सूचना पाकर जैसे ही कैप्टन घर से बाहर आये तो दोनों चोर अपनी कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए. इसके चलते बदमाश कार चुराने में सफल नहीं हुए. सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

बदमाश मेरी कार चुराने आये थे. पड़ोसी की सूचना पर मैं घर से बाहर आया तो बदमाश कार चोरी करने में सफल नहीं हो पाये. पहले भी यहां से फॉरच्यूनर गाड़ी चोरी हो चुकी है. पुलिस को सूचना दी गई. जांच अधिकारी ने मौके का मुआयना कर केस दर्ज कर लिया है.-सेक्टर-3 पार्ट-1 निवासी कैप्टन ललित कुमार, कार मालिक


कार मालिक कैप्टन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी कब्जे में लिया गया है. जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.-जांच अधिकारी, मॉडल टाउन थाना रेवाड़ी

ये भी पढ़ें

हरियाणा में लुटेरों पर बड़ा एक्शन, हथियारों के साथ शिकंजे में बदमाश, राजस्थान, यूपी समेत कई राज्यों में कर चुके हैं वारदात - REWARI POLICE ACTION

रेवाड़ी: मॉडल टाउन थाना, रेवाड़ी अंतर्गत सेक्टर-3 पार्ट-1 में अज्ञात बदमाशों ने 14 दिसंबर की देर रात को एक कार चुराने की असफल कोशिश की. हालांकि कार के सभी लॉक और उपकरण तोड़ने के बाद भी वे कार ले जाने में कामयाब नहीं हुए. पड़ोसी की सूचना पर कैप्टन के घर से बाहर आने पर चोर अपनी कार में सवार होकर फरार हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पड़ोसी की सूचना पर घर से बाहर आये कैप्टन : रेवाड़ी के सेक्टर-3 निवासी भारतीय सेना में कार्यरत कैप्टन ललित कुमार हैं. उन्होंने मॉडल टाउन थाना में आवेदन कर पुलिस से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. कैप्टन ललित ने दिए आवेदन में पुलिस को बताया कि उनकी कार घर के बाहर खड़ी थी. बदमाशों ने करीब डेढ़ घंटे तक कार चुराने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए.

कार चोरी का प्रयास करते बदमाश (ETV Bharat)

कार के कई पार्ट्स को किया क्षतिग्रस्तः कार मालिक कैप्टन ललित ने बताया कि 14 दिसंबर को रात करीब सवा दो बजे आए दो बदमाशों ने मेरी कार के पीछे अपनी कार खड़ी कर दी. इसके बाद कार चुराने के लिए उन्होंने पूरी कोशिश की. चोरों ने कार के दरवाजे, पीछे का शीशा, डैश बोर्ड, हैंडल लॉक व म्यूजिक सिस्टम सब तोड़ दिए थे. तभी सेक्टर का चौकीदार भी वहां से गुजरा, लेकिन दोनों चोर अपनी कार के पीछे छिप गए थे.

दो की संख्या में थे बदमाशः इसके बाद पड़ोस की एक महिला करीब साढ़े तीन बजे मंदिर जाने के लिए जैसे ही घर से बाहर निकली तो उसने कार का बोनट खुला देखा. साथ ही कार के पास दो अंजान लोगों को देखा. इसके बाद वो महिला वापस अपने घर चली गई और पति को कार की स्थिति और दो संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी दी.

इसके बाद महिला के पति ने तुरंत कैप्टन को फोन पर मामले की सूचना दी. सूचना पाकर जैसे ही कैप्टन घर से बाहर आये तो दोनों चोर अपनी कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए. इसके चलते बदमाश कार चुराने में सफल नहीं हुए. सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

बदमाश मेरी कार चुराने आये थे. पड़ोसी की सूचना पर मैं घर से बाहर आया तो बदमाश कार चोरी करने में सफल नहीं हो पाये. पहले भी यहां से फॉरच्यूनर गाड़ी चोरी हो चुकी है. पुलिस को सूचना दी गई. जांच अधिकारी ने मौके का मुआयना कर केस दर्ज कर लिया है.-सेक्टर-3 पार्ट-1 निवासी कैप्टन ललित कुमार, कार मालिक


कार मालिक कैप्टन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी कब्जे में लिया गया है. जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.-जांच अधिकारी, मॉडल टाउन थाना रेवाड़ी

ये भी पढ़ें

हरियाणा में लुटेरों पर बड़ा एक्शन, हथियारों के साथ शिकंजे में बदमाश, राजस्थान, यूपी समेत कई राज्यों में कर चुके हैं वारदात - REWARI POLICE ACTION

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.