ETV Bharat / state

दिल्ली में छाई हरियाणा की महिला मुक्केबाज़, 26वीं सीनियर महिला बॉक्सिंग कॉम्पिटीशन में गोल्ड और सिल्वर मेडल पर किया कब्जा - SENIOR WOMENS BOXING CHAMPIONSHIP

दिल्ली में आयोजित 26वीं सीनियर महिला बॉक्सिंग कॉम्पिटीशन में हरियाणा की महिला मुक्केबाजों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है.

Players participated in the 26th Senior Women's Boxing Championship
26वीं सीनियर महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शामिल हुए खिलाड़ी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 15, 2024, 4:34 PM IST

भिवानीः राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-19 के अमराही गांव में 8 से 14 दिसंबर तक 26वीं सीनियर महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में मिनी क्यूबा भिवानी निवासी कोच अखिल कुमार की देखरेख में अखिल फिटनेस बॉक्सिंग एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन की महिला मुक्केबाजों ने पूरे दिल्ली की रनर अप ट्रॉफी पर कब्जा किया. महिला मुक्केबाजा की उपलब्धि से भिवानी के खेल प्रेमियों में खुशी है.

जीत पर खिलाड़ियों को मिल रही है बधाईयांः खिलाड़ियों की उपलब्धि पर उन्हे ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर विजेंद्र सिंह, ओलंपियन बॉक्सर अखिल कुमार, ओलंपिक बॉक्सर दिनेश सांगवान, ओलंपिक बॉक्सर मनोज कुमार, ओलंपिक बॉक्सर जय भगवान, राजकुमार सांगवान, प्रथम यूथ विश्व मेडलिस्ट मुक्केबाज प्रवीण (लिली), ओलंपिक मुक्केबाज जितेंद्र, सावन कौशिक, नवीन बल्हारा फ्रूटी, भूषण सैनी, भीम ठाकरान, आशीष गुलिया, राजेश कसाना, कपिल, लोकेश दांगी, अरमान, मुंशी, बॉक्सर महेश, जय सिंह ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप खेलेंगी ज्योति और वंशिकाः प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए कोच अखिल कुमार ने बताया कि 26वीं सीनियर महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अखिल फिटनेस बॉक्सिंग एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन की मुक्केबाज वंशिका ने 54 किलो भार वर्ग में स्वर्ण, ज्योति ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण, लक्ष्मी ने 51 किलो भार वर्ग में कांस्य, स्नेहा ने 80 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया. खिलाड़ियों की मेहनत के कारण अखिल फिटनेस बॉक्सिंग एंड स्पोर्ट्स फाऊंडेशन ने इस प्रतियोगिता में रनर ट्रॉफी हासिल की. कोच अखिल कुमार ने बताया कि ज्योति और वंशिका का सीनियर महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चयन हुआ.

ये भी पढ़ें

हरियाणवी छोरे सुमित ने किया कमाल, अंडर-19 बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज - HARYANVI BOXER SUMIT

भिवानीः राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-19 के अमराही गांव में 8 से 14 दिसंबर तक 26वीं सीनियर महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में मिनी क्यूबा भिवानी निवासी कोच अखिल कुमार की देखरेख में अखिल फिटनेस बॉक्सिंग एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन की महिला मुक्केबाजों ने पूरे दिल्ली की रनर अप ट्रॉफी पर कब्जा किया. महिला मुक्केबाजा की उपलब्धि से भिवानी के खेल प्रेमियों में खुशी है.

जीत पर खिलाड़ियों को मिल रही है बधाईयांः खिलाड़ियों की उपलब्धि पर उन्हे ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर विजेंद्र सिंह, ओलंपियन बॉक्सर अखिल कुमार, ओलंपिक बॉक्सर दिनेश सांगवान, ओलंपिक बॉक्सर मनोज कुमार, ओलंपिक बॉक्सर जय भगवान, राजकुमार सांगवान, प्रथम यूथ विश्व मेडलिस्ट मुक्केबाज प्रवीण (लिली), ओलंपिक मुक्केबाज जितेंद्र, सावन कौशिक, नवीन बल्हारा फ्रूटी, भूषण सैनी, भीम ठाकरान, आशीष गुलिया, राजेश कसाना, कपिल, लोकेश दांगी, अरमान, मुंशी, बॉक्सर महेश, जय सिंह ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप खेलेंगी ज्योति और वंशिकाः प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए कोच अखिल कुमार ने बताया कि 26वीं सीनियर महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अखिल फिटनेस बॉक्सिंग एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन की मुक्केबाज वंशिका ने 54 किलो भार वर्ग में स्वर्ण, ज्योति ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण, लक्ष्मी ने 51 किलो भार वर्ग में कांस्य, स्नेहा ने 80 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया. खिलाड़ियों की मेहनत के कारण अखिल फिटनेस बॉक्सिंग एंड स्पोर्ट्स फाऊंडेशन ने इस प्रतियोगिता में रनर ट्रॉफी हासिल की. कोच अखिल कुमार ने बताया कि ज्योति और वंशिका का सीनियर महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चयन हुआ.

ये भी पढ़ें

हरियाणवी छोरे सुमित ने किया कमाल, अंडर-19 बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज - HARYANVI BOXER SUMIT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.