ETV Bharat / state

जींद में छिंदवाड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत - YOUTH KILLED BY TRAIN IN JIND

जींद में छिंदवाड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. जेब में मिले दस्तावेजों के आधार पर पहचान हुई.

YOUTH KILLED BY TRAIN IN JIND
छिंदवाड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत (File Photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 15, 2025, 7:05 AM IST

जींद: नरवाना में हिसार रोड पुल के नीचे मंगलवार को दो युवकों की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. रेलवे पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है. रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हिसार रोड पुल के पास हुई घटना

रेलवे पुलिस को सूचना मिली थी कि हिसार रोड पुल के निकट रेलवे लाइन को पार करते समय दो युवक छिंदवाडा एक्सप्रेस गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई है. घटना की सूचना पाकर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों मृतकों के शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया. मृतकों की जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान गांव इस्माइलपुर निवासी आदित्य (21) तथा गांव पाई निवासी रोहित (20) के रूप में हुई.

दोनों मृतक दोस्त हैं

रोहित के माता-पिता की मौत हो चुकी है. जिसके चलते वह अपनी बुआ के घर गांव इस्माइलपुर रह रहा था. मृतक आदित्य तथा रोहित के बीच अच्छी दोस्ती थी. दोनों मंगलवार को घर से खाना खाकर निकले थे. दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है. फिलहाल यह खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर दोनों यहां कैसे पहुंचे और रेलगाड़ी की चपेट में कैसे आए. रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

पुलिस कर रही जांच

नरवाना रेलवे चौकी प्रभारी चरण सिंह ने बताया कि छिंदवाड़ा एक्सप्रेस गाड़ी के चालक ने उन्हें दो युवकों के रेलगाड़ी की चपेट मे आने की सूचना दी थी. दोनों मृतकों की शिनाख्त हो गई है. परिजनों को घटना के बारे में अवगत करवा दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- जींद में मैकेनिक की ब्लाइंड हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, 5 आरोपी गिरफ्तार, बर्फ के सुए से किया था मर्डर

ये भी पढ़ें- पेड़ से टकराई अनियंत्रित गाड़ी, एक की मौत, दूसरा गंभीर

जींद: नरवाना में हिसार रोड पुल के नीचे मंगलवार को दो युवकों की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. रेलवे पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है. रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हिसार रोड पुल के पास हुई घटना

रेलवे पुलिस को सूचना मिली थी कि हिसार रोड पुल के निकट रेलवे लाइन को पार करते समय दो युवक छिंदवाडा एक्सप्रेस गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई है. घटना की सूचना पाकर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों मृतकों के शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया. मृतकों की जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान गांव इस्माइलपुर निवासी आदित्य (21) तथा गांव पाई निवासी रोहित (20) के रूप में हुई.

दोनों मृतक दोस्त हैं

रोहित के माता-पिता की मौत हो चुकी है. जिसके चलते वह अपनी बुआ के घर गांव इस्माइलपुर रह रहा था. मृतक आदित्य तथा रोहित के बीच अच्छी दोस्ती थी. दोनों मंगलवार को घर से खाना खाकर निकले थे. दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है. फिलहाल यह खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर दोनों यहां कैसे पहुंचे और रेलगाड़ी की चपेट में कैसे आए. रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

पुलिस कर रही जांच

नरवाना रेलवे चौकी प्रभारी चरण सिंह ने बताया कि छिंदवाड़ा एक्सप्रेस गाड़ी के चालक ने उन्हें दो युवकों के रेलगाड़ी की चपेट मे आने की सूचना दी थी. दोनों मृतकों की शिनाख्त हो गई है. परिजनों को घटना के बारे में अवगत करवा दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- जींद में मैकेनिक की ब्लाइंड हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, 5 आरोपी गिरफ्तार, बर्फ के सुए से किया था मर्डर

ये भी पढ़ें- पेड़ से टकराई अनियंत्रित गाड़ी, एक की मौत, दूसरा गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.