मनाली: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में किराए के कमरे में रहने वाले एक विदेशी की मौत हो गई. मृतक यूएसए का रहने वाला था. मकान मालिक ने इस बारे मनाली पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मनाली अस्पताल भेज दिया. इसके अलावा पुलिस ने यूएसए दूतावास को भी सूचित कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दौलत राम ने थाना मनाली में सूचना दी कि उसके घर में एक विदेशी व्यक्ति जिसका नाम जॉन माइकल है, उसकी मौत हो गई है. माइकल के पास दो पासपोर्ट हैं. इन दोनों पासपोर्ट की अवधि साल 2014 में समाप्त हो चुकी है. पासपोर्ट से पता चला कि जॉन माइकल यूएसए का रहने वाला था. जो दौलत राम के मकान में साल 2015 से किराए पर रहता था.
मकान मालिक दौलत राम ने पुलिस को बताया कि बीती शाम जॉन माइकल के दोस्त कार्तिक और डॉ. वशिष्ट उससे मिलने आए थे. लेकिन जॉन माइकल ने कमरे के अंदर से कोई जवाब नहीं दिया. ऐसे में उन्हें किसी अनहोनी का शक हुआ और उन्होंने इस बारे में पंचायत प्रधान को सूचित किया. पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मकान मालिक और पुलिस ने कमरे की खिड़की से प्रवेश किया.