मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में इस बार मंडी जिला पुलिस चिट्टा तस्करों पर खास नजर रखेगी. मंडी जिला पुलिस ने इसके लिए एक सेल का गठन किया है. पुलिस के लोग बीना वर्दी के पूरे महोत्सव में घूमकर चिट्टा तस्करों और नशे का काला कारोबार करने वालों पर नजर रखेंगे. यह जानकारी एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने दी.
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया, "पूरे शिवरात्रि महोत्सव को 6 सेक्टर में बांटा गया है. हर सेक्टर पर एक राजपत्रित अधिकारी को तैनात किया गया है. पूरे महोत्सव में 800 पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे. चिट्टे के खिलाफ मंडी जिला पुलिस ने जो अभियान चलाया है, उसके तहत एक सेल गठित किया गया है. पड्डल मैदान में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. जहां पर लोग जाकर हर प्रकार की शिकायत या सूचना दे सकते हैं."
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि महोत्सव में सबसे ज्यादा भीड़ पड्डल मैदान में होती है और वहां कुछ ऐसे तत्व भी घूमते हैं, जो असामाजिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं. ऐसे लोग चोरी या फिर नशे में धुत्त होकर कुछ ऐसी हरकतें करते हैं, जिससे दूसरों का असुरक्षा महसूस होती है. ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने एंटी गुंडा सेल गठित किया है.
"एंटी गुंडा सेल की टीम भी बीना वर्दी के पूरे शिवरात्रि महोत्सव में घूमेगी और ऐसे लोगों पर नजर रखकर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. शहर भर में पुलिस के 275 सीसीटीवी कैमरे पहले से स्थापित हैं. जबकि महोत्सव के दौरान 55 अस्थायी कैमरों को भी इंस्टॉल किया गया है, जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगे." - साक्षी वर्मा, एसपी मंडी
एसपी मंडी ने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव के दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव भी किया गया है. कुछ स्थानों पर वन-वे ट्रैफिक लागू किया गया है. शहर में प्रवेश और निकासी के लिए नए और पुराने पुल से एकतरफा यातायात ही रहेगा. शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा. टारना माता मंदिर से आने वाले वाहनों को सुकोड़ी चौक से होकर आना पड़ेगा. जोनल अस्पताल में आने वाली बसों के लिए सुकोड़ी पुल के पास नगर निगम की पार्किंग में अस्थायी बस स्टॉप बनाया गया है. इसके अलावा पुलिस लाइन के पास भी अस्थायी बस स्टॉप की सुविधा रहेगी.
"मंडी शहर के सभी प्रवेश द्वारों पर पुलिस का पहरा रहेगा. वहां पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है और हर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है. महोत्सव को सफल बनाने के लिए शहरवासियों और आने वाले सभी लोगों से पुलिस को सहयोग करें." - साक्षी वर्मा, एसपी मंडी