कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसे देखते हुए कुल्लू जिला में नशे के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस की टीम ने दो युवकों के कब्जे से हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया है और दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इसके अलावा पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वह कहां से यह हेरोइन खरीद कर लाए थे और आगे किसे बचने के लिए जा रहे थे?
मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों की पहचान समर गिल (21 वर्ष) और समीर गिल (21 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों आरोपी जिला अमृतसर-II, पंजाब के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा, "पुलिस टीम को सूचना मिली कि होटल तिरुपति क्लासिक के कमरा नंबर 106 में दो युवक जो पंजाब के रहने वाले हैं, वो अपने किराए पर लिए कमरा से परचून में चिट्टा बेचने का धंधा कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस की टीम ने जब उनके कमरे की तलाशी ली तो उनके बैग से 29.70 ग्राम हेरोईन बरामद की है".
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. उन्होंने घाटी के अन्य लोगों से भी आग्रह किया कि अगर उनके आसपास भी कोई अवैध रूप से किसी भी नशे का कारोबार कर रहा है तो इस बारे पुलिस को तुरंत सूचित करें. ताकि घाटी से नशे के कारोबार को खत्म किया जा सके.
ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस ने 3 चिट्टा तस्करों को किया गिरफ्तार, 32.8 ग्राम हेरोइन की बरामद