ETV Bharat / state

लाहौल स्पीति में 2 फीट से अधिक हुई बर्फबारी, स्नोफॉल की वजह से अटल टनल सहित घाटी की कई सड़कें बंद - SNOWFALL IN HIMACHAL

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. लाहौल स्पीति में 2 फीट से ज्यादा बर्फबारी हुई है.

snowfall in Lahaul Spiti
लाहौल स्पीति में बर्फबारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 4:36 PM IST

Updated : Feb 26, 2025, 7:50 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम के चलते ऊपरी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है. वहीं, जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में भी 2 फीट से अधिक ताजा हिमपात हुआ है. ऐसे में भारी हिमपात के चलते घाटी की सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है. कुछ इलाकों में पेयजल और बिजली की समस्या भी लोगों को परेशान कर रही है.

मौसम साफ होने के बाद बिजली और पानी की व्यवस्था को भी प्रशासन द्वारा ठीक किया जाएगा. लंबे समय के बाद घाटी में इतना हिमपात हुआ है, जिसके चलते घाटी के लोग भी काफी खुश है. ग्रामीणों का कहना है कि अब गर्मियों में उन्हें पेयजल की समस्या नहीं सताएगी. कृषि व बागवानी कार्यों के लिए भी उन्हें पर्याप्त पानी मिलेगा.

लाहौल स्पीति में हुई बर्फबारी (ETV Bharat)

जिला लाहौल स्पीति के साथ लगते अटल टनल में भी बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. पर्यटन नगरी मनाली से फिलहाल सोलंगनाला तक वाहनों की आवाजाही की जा रही है. सोलंगनाला में हुई बर्फबारी के चलते यहां आने वाले दिनों में पर्यटन गतिविधियों में तेजी आएगी.

पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते पर्यटन स्थलों में भी बर्फबारी होते ही अब बाहरी राज्यों से सैलानियों की संख्या बढ़ रही है और सैलानी मनाली के साथ लगते पर्यटन स्थलों के साथ-साथ लाहौल घाटी का भी रुख कर रहे हैं. बीते दिनों भी सैलानी फोर बाई फोर वाहनों के माध्यम से अटल टनल पहुंचे थे और अपने परिवार के साथ उन्होंने बर्फ के बीच खूब मस्ती की.

मनाली के पर्यटन कारोबारी सुरेश शर्मा, हेमंत ठाकुर और रोशन ठाकुर ने कहा, "बर्फबारी देखने के लिए सैलानी बाहरी राज्यों से उनके साथ संपर्क कर रहे हैं. ऐसे में यहां पर स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग व राफ्टिंग के कारोबार को इससे फायदा पहुंचेगा. मौसम साफ होने पर यहां के पर्यटन स्थल भी सैलानियों के लिए खुल जाएंगे.

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा, "भारी हिमपात के चलते वाहनों को नेहरू कुंड से आगे तक भेजा जा रहा है. वहीं, जगह-जगह पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं. फिलहाल घाटी में सामान्य बारिश और बर्फबारी हो रही है".

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम के चलते ऊपरी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है. वहीं, जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में भी 2 फीट से अधिक ताजा हिमपात हुआ है. ऐसे में भारी हिमपात के चलते घाटी की सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है. कुछ इलाकों में पेयजल और बिजली की समस्या भी लोगों को परेशान कर रही है.

मौसम साफ होने के बाद बिजली और पानी की व्यवस्था को भी प्रशासन द्वारा ठीक किया जाएगा. लंबे समय के बाद घाटी में इतना हिमपात हुआ है, जिसके चलते घाटी के लोग भी काफी खुश है. ग्रामीणों का कहना है कि अब गर्मियों में उन्हें पेयजल की समस्या नहीं सताएगी. कृषि व बागवानी कार्यों के लिए भी उन्हें पर्याप्त पानी मिलेगा.

लाहौल स्पीति में हुई बर्फबारी (ETV Bharat)

जिला लाहौल स्पीति के साथ लगते अटल टनल में भी बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. पर्यटन नगरी मनाली से फिलहाल सोलंगनाला तक वाहनों की आवाजाही की जा रही है. सोलंगनाला में हुई बर्फबारी के चलते यहां आने वाले दिनों में पर्यटन गतिविधियों में तेजी आएगी.

पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते पर्यटन स्थलों में भी बर्फबारी होते ही अब बाहरी राज्यों से सैलानियों की संख्या बढ़ रही है और सैलानी मनाली के साथ लगते पर्यटन स्थलों के साथ-साथ लाहौल घाटी का भी रुख कर रहे हैं. बीते दिनों भी सैलानी फोर बाई फोर वाहनों के माध्यम से अटल टनल पहुंचे थे और अपने परिवार के साथ उन्होंने बर्फ के बीच खूब मस्ती की.

मनाली के पर्यटन कारोबारी सुरेश शर्मा, हेमंत ठाकुर और रोशन ठाकुर ने कहा, "बर्फबारी देखने के लिए सैलानी बाहरी राज्यों से उनके साथ संपर्क कर रहे हैं. ऐसे में यहां पर स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग व राफ्टिंग के कारोबार को इससे फायदा पहुंचेगा. मौसम साफ होने पर यहां के पर्यटन स्थल भी सैलानियों के लिए खुल जाएंगे.

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा, "भारी हिमपात के चलते वाहनों को नेहरू कुंड से आगे तक भेजा जा रहा है. वहीं, जगह-जगह पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं. फिलहाल घाटी में सामान्य बारिश और बर्फबारी हो रही है".

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

Last Updated : Feb 26, 2025, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.