भरतपुर.दुनियाभर में पक्षियों के स्वर्ग के रूप में विख्यात केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में घूमने के लिए शुक्रवार को अमेरिका के राजदूत एरिक एम गोरसेटी पहुंचे. परिवार के साथ पहुंचे अमेरिकी राजदूत करीब डेढ़ घंटे तक केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में रुके और पक्षियों की अठखेलियां देखीं. घना घूमने के बाद एरिक ने यहां की जैवविविधता, रखरखाव की सराहना की.
वेटलैंड के मैनेजमेंट की प्रशंसा :केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद अमेरिकी राजदूत एरिक एम गोरसेटी परिवार समेत घना पहुंचे. राजदूत एरिक ने घना के कई ब्लॉक में पक्षियों को निहारा. पेड़ों पर नवजात बच्चों को भोजन खिलाते पक्षियों को देखकर राजदूत का परिवार अभिभूत हो गए.डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि अमेरिकी राजदूत एरिक ने घना के विस्तार, यहां की जैवविविधता, पक्षियों की प्रजातियां, वेटलैंड आदि के बारे में जानकारी ली. साथ ही यहां की वेटलैंड के मैनेजमेंट की प्रशंसा की. करीब डेढ़ घंटे तक घना घूमने के बाद राजदूत का परिवार रवाना हो गया.