चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में आज अर्बन लोकल बॉडी की बैठक हुई. बैठक में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्य सचिव TVSN प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि बैठक में आवारा पशुओं की समस्या, सफाई व्यवस्था समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुआ है.
बेहतर काम करने पर मिलेगा सम्मान: विपुल गोयल ने बताया कि बैठक में सीएम ने अधिकारियों को बेहतर काम करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किए जाने की बात भी सीएम की ओर से कही गई है. वहीं, लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि बैठक में प्रॉपर्टी आईडी में मिल रही खामियों को कैसे दूर किया जाए, इस पर भी चर्चा की गई है.