समस्तीपुर: समस्तीपुर के हसनपुर प्रखंड के बिथान गांव के शिवम कुमार ने यूपीएससी में 19वीं रैंक लाकर परिवार का नाम रोशन किया है. यह शिवम का चौथा अटेम्प्ट था और पिछले बार तीसरी अटेम्प्ट में भी उन्होंने यूपीएससी क्वालीफाई किया था. पिछली बार उन्हें 319वीं रैंक मिला था और इंडियन रिवेन्यू सर्विसेज के लिए उनका चयन हुआ था. वर्तमान में शिवम कुमार इनकम टैक्स में पदाधिकारी हैं और नागपुर में अभी ट्रेनिंग कर रहे हैं.
चौथे अटेम्प्ट में मिली 19वीं रैंक: शिवम के पिता प्रदीप टेबरीवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वह अपने बेटे की उपलब्धि से काफी खुश हैं और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. पिछली बार भी शिवम ने यूपीएससी क्वालीफाई किया था, लेकिन वह आईएएस ऑफिसर बनना चाहते थे, इसलिए इस बार भी वह परीक्षा में सम्मिलित हुए और 19वां स्थान प्राप्त किया. शिवम का यह चौथे अटेम्प्ट था और पिछली बार तीसरी अटेम्प्ट में सफल हुए थे.
रिश्तेदारों से मिली रही बधाई:शिवम के पिता ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं. जिनमें तीन बेटियां हैं और एक बेटा है. सभी बेटियों की शादी हो गई है और बेटे की उपलब्धि पर सभी नाते रिश्तेदारों के यहां से बधाई के संदेश आ रहे हैं और घर पर भी बधाई देने के लिए लोग आ रहे हैं. प्रदीप कुमार टेबरीवाल ने बताया कि शिवम ने बिथान सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभिक शिक्षा की थी और दसवीं की पढ़ाई पीएसपी हाई स्कूल बिथान से ही की थी.