छपरा: एक कहावत है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. अगर कोई व्यक्ति दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ काम करें तो उसे सफलता जरूर मिलती है. इसका एक बड़ा उद्दाहरण छपरा का लाल अजय यादव है. मंगलवार को जारी हुए यूपीएससी परीक्षा के रिजल्ट लिस्ट में अजय यादव ने 290 रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है.
जिले का नाम रौशन किया:मिली जानकारी के अनुसार, अजय यादव ने UPSC जैसे कठिन परीक्षा को दूसरे ही प्रयास में क्रैक कर लिया. यूपीएससी द्वारा जारी रिजल्ट में सारण जिले के मढौरा प्रखंड के सिहोरिया गांव निवासी कामेश्वर यादव और चांदमुनि देवी के पुत्र अजय यादव ने सफलता हासिल कर परचम लहराकर पूरे देश में अपने गांव-समाज परिवार और जिले का नाम रौशन किया है.
290वां रैंक हासिल किया:अजय यादव ने यूपीएससी परीक्षा में पूरे देश में 290वां रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बनकर अपने पिता के सपने को साकार करके दिखा दिया है. अजय यादव के पिता कामेश्वर यादव वेस्ट बंगाल के वर्धमान में होटल चलाते हैं. अजय यादव एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में उन्होंने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल करने पर पूरे घर परिवार और गांव में खुशी का माहौल है.