बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा के लाल अजय ने 290 रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया, दूसरे प्रयास में हासिल की सफलता - Upsc Civil Services Exam Result - UPSC CIVIL SERVICES EXAM RESULT

UPSC Civil Services Exam Result: छपरा के लाल अजय यादव ने यूपीएससी परीक्षा में 290वां रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है. अजय यादव ने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है. अजय यादव के इस सफलता से पूरे घर परिवार और गांव में खुशी का माहौल है.

Upsc Civil Services Exam Result
छपरा के लाल अजय ने 290 रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 16, 2024, 6:38 PM IST

छपरा: एक कहावत है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. अगर कोई व्यक्ति दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ काम करें तो उसे सफलता जरूर मिलती है. इसका एक बड़ा उद्दाहरण छपरा का लाल अजय यादव है. मंगलवार को जारी हुए यूपीएससी परीक्षा के रिजल्ट लिस्ट में अजय यादव ने 290 रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है.

जिले का नाम रौशन किया:मिली जानकारी के अनुसार, अजय यादव ने UPSC जैसे कठिन परीक्षा को दूसरे ही प्रयास में क्रैक कर लिया. यूपीएससी द्वारा जारी रिजल्ट में सारण जिले के मढौरा प्रखंड के सिहोरिया गांव निवासी कामेश्वर यादव और चांदमुनि देवी के पुत्र अजय यादव ने सफलता हासिल कर परचम लहराकर पूरे देश में अपने गांव-समाज परिवार और जिले का नाम रौशन किया है.

290वां रैंक हासिल किया:अजय यादव ने यूपीएससी परीक्षा में पूरे देश में 290वां रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बनकर अपने पिता के सपने को साकार करके दिखा दिया है. अजय यादव के पिता कामेश्वर यादव वेस्ट बंगाल के वर्धमान में होटल चलाते हैं. अजय यादव एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में उन्होंने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल करने पर पूरे घर परिवार और गांव में खुशी का माहौल है.

दूसरे प्रयास में हासिल की सफलता:अजय यादव ने 2023 में बीपीएससी में 227वां रैंक हासिल कर राजस्व अधिकारी के पद पर चयनित हुए है. फिलहाल अजय यादव राजस्व अधिकारी के पद पर कार्यरत है. वह गया में अभी ट्रेनिंग ले रहें. सरकारी सेवा आने के बाद भी वह अपने लक्ष्य को हासिल करने लिए लगातार मेहनत करते रहें. अब वह यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर आईएएस अफसर बन गया है.

गांव से हुई है प्रारंभिक शिक्षा: अजय यादव ने अपने पैतृक गांव मढौरा से ही प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा प्राप्त की है. उसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई चले गए. फिर दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहकर आईएएस की तैयारी की, जिसके बाद उन्हें यह सफलता मिली है.

राजस्व अधिकारी बने अजय: बता दें कि अजय यादव राजस्व अधिकारी बन गया है. फिर भी अपने सपने को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम करते रहें. अब वह आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करेगा. अजय यादव ने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरूजनों को दी है.

इसे भी पढ़े- 19वीं रैंक लाकर शिवम ने किया बिहार का नाम रोशन, IRS की ट्रेनिंग लेते हुए मारी बाजी, बनेंगे कलेक्टर - Upsc Civil Services Exam Result

ABOUT THE AUTHOR

...view details