अम्बेडकरनगर: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के परिणाम में अम्बेडकरनगर के आकाश वर्मा ने 20वीं रैंक हासिल की है. वर्तमान में आकाश वर्मा लद्दाख में भारतीय रक्षा लेखा सेवा (IDAS) में कार्यरत हैं.
आकाश वर्मा अम्बेडकरनगर के भीटी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम विशुनपुर के रहने वाले हैं. इनके पिता राम जनम वर्मा बैंक में जनरल मैनेजर हैं. आकाश ने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. आकाश ने आईआईएम कोलकाता से एमबीए भी किया है.
आकाश का चयन 2021 में भारतीय रक्षा लेखा सेवा में हुआ था. वर्तमान में आकाश लद्दाख में तैनात हैं. फोन पर अपनी सफलता की जानकारी देते हुए आकाश ने बताया कि धैर्य और मेहनत से ही सफलता मिली है, जिसमें परिवार और मित्रों का अहम योगदान रहा.
आकाश की इस सफलता पर उन्हें बधाई मिल रही हैं. आकाश की सफलता पर जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा, विधायक लालजी वर्मा, मिथलेश त्रिपाठी, सांसद राम शिरोमणि वर्मा, चंद्रशेखर वर्मा, आदर्श चौधरी आदि लोगों ने बधाई दी है.
आकांक्षा ने सिविल सर्विस परीक्षा में हासिल की 44वीं रैंक: आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर नगर पंचायत बूढ़नपुर चंद्र कुमार सिंह की पुत्री आकांक्षा सिंह ने 2023 की यूपीएससी की परीक्षा में 44 वीं रैंक प्राप्त की है. इससे क्षेत्र में खुशी की लहर है. आकांक्षा सिंह के पिता चंद्र कुमार सिंह बिहार सरकार में पीसीएस अधिकारी थे. वर्ष 2020 में वह एडीएम के पद से सेवानिवृत हुए.
आकांक्षा की प्राथमिक से इंटरमीडिएट की शिक्षा जमशेदपुर से हुई. स्नातक दिल्ली से किया. इसके बाद जेएनयू से स्नातकोत्तर व एमफिल की पढ़ाई पूरी की. वर्तमान में आकांक्षा बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. बचपन से उनका सपना आईएएस बनना था. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना से निकली IAS की राह; तीसरे प्रयास में मिली सफलता, SDM से बन गए DM