नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की बैठक में सोमवार को फिर से हंगामा देखने को मिला. स्टैंडिंग कमेटी के गठन की मांग को लेकर एमसीडी सदन की बैठक में भाजपा पार्षदों ने हाथों में पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने मेयर के स्टैंडिंग कमेटी गठन के मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने को गलत बताया है.
राजा इक़बाल सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी की मेयर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाख़िल करके स्टैंडिंग कमिटी की पावर हाउस को देने का एक नया ढोंग रचा है. मेयर स्टैंडिंग कमिटी के चुनाव करवाना ही नहीं चाहती हैं. इन लोगों को यह डर है कि इनके पार्षद क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं. जिसके कारण इन लोगों को स्थायी समिति अध्यक्ष के पद से हाथ धोना पड़ सकता है. और इसी डर के कारण मेयर चुनाव करवाना नहीं चाहती हैं.
माननीय सुप्रीम कोर्ट ने स्थायी समिति चुनाव को लेकर किसी तरह की रोक नहीं लगाई है. उसके बाद भी मेयर स्थायी समिति के चुनाव को लगातार टालती जा रही है. उन्होंने बताया कि अब आम आदमी पार्टी के विधायक भी ये बोलने को मजबूर हैं कि स्टैंडिंग कमेटी न होने के कारण नागरिकों को काफ़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है. अधिकारी निरंकुश होकर अपनी मनमानी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: एमसीडी में आज ये प्रस्ताव पास हुआ तो चार गुना देना पड़ेगा पार्किंग रेट