धनबादः भाजपा की सभा में हंगामा और मारपीट की खबर सामने आ रही है. हंगामा विधायक अमर बाउरी की सभा में हुआ है. सभा के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए, दोनों तरफ से बहस होने लगी. जिसके बाद अमर बाउरी सभा को संबोधित किए बिना ही निकल गए.
दरअसल विधायक अमर बाउरी केंदुआडीह के भागा केंदुआडीह में पार्टी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे. इसी दौरान वहां मौजूद दो गुटों में बहसबाजी शुरू हो गई. बहसबाजी जल्द ही हंगामे में बदल गई. थोड़ी देर बाद दोनों गुटों में मारपीट होने लगी. अमर बाउरी ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्ष किसी की सुनने को तैयार नहीं थे. अंत में अमर बाउरी अपने बॉडीगार्ड के साथ सभा को बिना संबोधित किए ही निकल गए.
मिली जानकारी के अनुसार चुनावी सभा मंच पर पूर्व किसान मोर्चा के कार्यकारी सदस्य रामदेव महतो बैठे थे, यह देख राहुल महतो नामक शख्स उन्हें उठाने की जिद करने लगा. उसने रामदेव महतो पर कंपनी का बिचौलिया होने का आरोप लगाया और कहा कि पिछले दिनों ग्रामीणों पर झूठा केस कराने में उसी का हाथ था. इसे देख रामदेव महतो के समर्थक भी उग्र हो गए, दोनों तरफ से पहले बहस और बाद में मारपीट होने लगी.
हालांकि घटना को लेकर अभी तक किसी गुट की तरफ से शिकायत नहीं की गई है. वहीं इस घटना को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष श्रवण राय ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान मारपीट हुई है, लेकिन यह मारपीट की घटना स्थानीय ग्रामीणों के बीच हुई है.