ETV Bharat / state

धनबाद हिंसक झड़प: जेएमएम नेता की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पहुंची आशाकोठी, महिलाओं ने लगाया मारपीट का आरोप - BAGHMARA VIOLENT CLASH

धनबाद हिंसक झड़प मामले में पुलिस ने जेएमएम नेता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. महिलाओं ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है.

police-team-raided-to-arrest-jmm-leader-in-dhanbad-violence-case
उपद्रवियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी की (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2025, 11:03 AM IST

धनबाद: जिले में बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया 3 अंतर्गत बाबुडीह में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में गुरुवार को हुए बमबाजी, गोलीबारी और बाघमारा एसडीपीओ पर हुए हमले के बाद पुलिस प्रशासन सख्त दिख रहा है. बोकारो रेंज आईजी, डीआईजी, धनबाद एसएसपी घटना के जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहे हैं.

जानकारी देती स्थानीय महिला (ETV BHARAT)

झामुमो नेता को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस

इस मामले में झामुमो नेता कारू यादव और उनके समर्थकों को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस कस्टडी से फरार हुए जेएमएम नेता और अन्य की छापेमारी को लेकर पुलिस टीम आशाकोठी खटाल पहुंची. जहां जेएमएम नेता के आवास सहित दर्जनों घरों में सैकड़ों पुलिस बल ने दबिश दी. हालांकि पुलिस को मौके से जेएमएम नेता नहीं मिले.

महिलाओं ने पुलिस पर लगाया आरोप

इधर, स्थानीय महिलाओं ने छापेमारी करने आई पुलिस टीम पर मारपीट और अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया है. महिलाओं का कहना है कि पुलिस की कई टीमें आशाकोठी खटाल पहुंचीं और कारू यादव की तलाश शुरू कर दी. जब जेएमएम नेता नहीं मिले तो घर के समानों, कुर्सी, अनाज, चार पहिया वाहनों, बाइक को तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. महिलाओं का आरोप है कि उनलोगों को लाठी से मारा भी गया. उनका कहना है कि पुलिस की इस मारपीट से हम सभी डरे हुए हैं. उन्हें नहीं पता कि क्या हुआ, फिर भी पुलिस ने महिलाओं और बच्चों को पीटा और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया. महिलाओं की मांग है कि पुलिस की इस बर्बरता कार्रवाई से उनलोगों को बचाया जाए.

क्या है पूरा मामला

धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित हिलटॉप आउटसोर्सिंग पर वर्चस्व को लेकर गुरुवार को दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. इस दौरान दोनों ओर से बमबाजी, फायरिंग और जमकर पथराव हुआ. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी का कार्यालय तक फूंक दिया. 18 बाइक को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार समेत पुलिस फोर्स घटना के आरोपी कारू यादव को गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे थे. जहां उसके समर्थकों के द्वारा पुलिस पर पथराव कर दिया गया, जिसमें डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: धनबाद में बमबाजी, गोलीबारी और झड़प के बाद पुलिस ने संभाला मोर्चा, सर्च ऑपरेशन में मिले जिंदा बम और हथियार

ये भी पढ़ें: धनबाद में हुई हिंसक झड़प में बाघमारा एसडीपीओ जख्मी, एक रैयत को भी लगी गोली

धनबाद: जिले में बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया 3 अंतर्गत बाबुडीह में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में गुरुवार को हुए बमबाजी, गोलीबारी और बाघमारा एसडीपीओ पर हुए हमले के बाद पुलिस प्रशासन सख्त दिख रहा है. बोकारो रेंज आईजी, डीआईजी, धनबाद एसएसपी घटना के जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहे हैं.

जानकारी देती स्थानीय महिला (ETV BHARAT)

झामुमो नेता को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस

इस मामले में झामुमो नेता कारू यादव और उनके समर्थकों को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस कस्टडी से फरार हुए जेएमएम नेता और अन्य की छापेमारी को लेकर पुलिस टीम आशाकोठी खटाल पहुंची. जहां जेएमएम नेता के आवास सहित दर्जनों घरों में सैकड़ों पुलिस बल ने दबिश दी. हालांकि पुलिस को मौके से जेएमएम नेता नहीं मिले.

महिलाओं ने पुलिस पर लगाया आरोप

इधर, स्थानीय महिलाओं ने छापेमारी करने आई पुलिस टीम पर मारपीट और अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया है. महिलाओं का कहना है कि पुलिस की कई टीमें आशाकोठी खटाल पहुंचीं और कारू यादव की तलाश शुरू कर दी. जब जेएमएम नेता नहीं मिले तो घर के समानों, कुर्सी, अनाज, चार पहिया वाहनों, बाइक को तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. महिलाओं का आरोप है कि उनलोगों को लाठी से मारा भी गया. उनका कहना है कि पुलिस की इस मारपीट से हम सभी डरे हुए हैं. उन्हें नहीं पता कि क्या हुआ, फिर भी पुलिस ने महिलाओं और बच्चों को पीटा और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया. महिलाओं की मांग है कि पुलिस की इस बर्बरता कार्रवाई से उनलोगों को बचाया जाए.

क्या है पूरा मामला

धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित हिलटॉप आउटसोर्सिंग पर वर्चस्व को लेकर गुरुवार को दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. इस दौरान दोनों ओर से बमबाजी, फायरिंग और जमकर पथराव हुआ. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी का कार्यालय तक फूंक दिया. 18 बाइक को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार समेत पुलिस फोर्स घटना के आरोपी कारू यादव को गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे थे. जहां उसके समर्थकों के द्वारा पुलिस पर पथराव कर दिया गया, जिसमें डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: धनबाद में बमबाजी, गोलीबारी और झड़प के बाद पुलिस ने संभाला मोर्चा, सर्च ऑपरेशन में मिले जिंदा बम और हथियार

ये भी पढ़ें: धनबाद में हुई हिंसक झड़प में बाघमारा एसडीपीओ जख्मी, एक रैयत को भी लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.