भोजपुर:बिहार के आरा में आज शुक्रवार को सरस्वती पूजा की मूर्ति विसर्जन के दौरान अलग-अलग दो जगहों पर हिंसक झड़प की घटना सामने आई है. जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान गांव के दो गुटों के बीच झड़प हो गई. दोनों ओर से एक दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी गई. सूचना पर सहायक पुलिस अधीक्षक सदर और थाना अध्यक्ष पहुंच गए और मामले को शांत कराया.
भोजपुर मूर्ति विसर्जन में बवाल :वहीं मूर्ति विसर्जन के दौरान एक और जगह पलंबर मिस्त्री का काम कर घर लौट रहे एक युवक को विसर्जन में शामिल कुछ युवकों ने मारपीट करते हुए चाकू से वार कर जख्मी कर दिया है. जिसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल यह दोनों मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगवलिया गांव और नगर थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा बाइपास के पास की घटना है.
"हम लोग खेत में काम कर रहे थे. हमारे घर के लड़के मूर्ति विसर्जन के लिए गए हुए थे. कुछ लोगों से किसी बात को लेकर अनबन हुई और इसके बाद कुछ लोगों के द्वारा हमारे घर पर चढ़कर ईंट पत्थर से हमारे घर के बाहर खड़ी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया."-श्रीकांत सिंह, वाहन मालिक
"साइकिल से अपने घर आ रहा था. इसी बीच सपना सिनेमा बाइपास के पास मूर्ति विसर्जन में शामिल अज्ञात युवकों के द्वारा मारपीट करते हुए उसे चाकू मार दी गई. मारने वाले युवक कौन थे मुझे यह भी नहीं मालूम है और उन्होंने मेरे साथ मारपीट क्यों किया है. इसका भी मुझे पता नहीं है."- सद्दाम, पलंबर मिस्त्री
दो युवक घायल:इधर दोनों घटना की सूचना मिलते ही आरा सदर एसडीपीओ परिचय कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए मामले को शांत कराया. मूर्ति विसर्जन में घायल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगवलिया गांव निवासी युवक राकेश कुमार है. जबकि चाकू से घायल युवक नगर थाना क्षेत्र के धरहरा पुलिस चौकी निवासी अबुल कलाम का 20 वर्षीय पुत्र साजिद खान है. वह पलंबर मिस्त्री का काम करता है.