बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेन्द्र कुशवाहा को मिला चुनाव चिह्न, निर्वाचन आयोग ने दिया 'गैस सिलेंडर' सिंबल - Upendra Kushwaha Election Symbol

Karakat Lok Sabha Seat: चुनाव आयोग ने उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM को चुनाव चिह्न दे दिया है. अब उपेंद्र कुशवाहा गैस सिलेंडर के साथ चुनावी मैदान में आवाज बुलंद करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

उपेंद्र कुशवाहा चुनाव चिह्न
उपेंद्र कुशवाहा चुनाव चिह्न

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 24, 2024, 5:57 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा चुनाव चिह्न

पटनाःलोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. रविवार को चुनाव आयोग की ओर से पार्टी को चुनाव चिह्न जारी कर दिया गया है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को गैस सिलेंडर चुनाव चिह्न दिया गया है.

जनता की समृद्धि के लिए काम करेंगेः इसकी जानकारी उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर दी. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि "चुनाव आयोग द्वारा हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के लिए चुनाव चिह्न के रूप में गैस सिलेंडर आवंटित किया गया है." उन्होंने कहा किकॉमन सिंबल हमारी पार्टी को दिया गया है. भरा हुआ गैस सिलेंडर हमारा सिंबल है. लोकसभा चुनाव इसी पर सिंबल पर लड़ेंगे. बिहार की जनता की समृद्धि के लिए हमारी पार्टी काम करेगी.

प्रचार में जुट जाने की अपीलः चुनाव चिह्न मिलने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कांफ्रेंस कर भी इसकी जानकारी दी. उन्होंने दावा किया है कि इस बार एनडीए 40 के 40 सीट पर जीत दर्ज करेगी. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रचार में जुट जाने की अपील की.

उपेंद्र कुशवाहा को एक सीटः एनडीए में सीट बंटवारा में उपेंद्र कुशवाहा को काराकाट से चुनाव लड़ने के लिए एक सीट दिया गया है. इसके अलावा भाजपा 17, जदयू 16, चिराग पासवान को 5 और हम पार्टी को एक सीट दिया गया है. सभी पार्टी चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गई है. जदयू की ओर से उम्मीदवारों का लिस्ट भी जारी कर दिया गया है.

RLM को जदयू ने तोड़ाः हालांकि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी और जदयू के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. शनिवार को RLM के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा और उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी जदयू में शामिल हो गई. विजयलक्ष्मी को सिवान लोकसभा से टिकट दिया गया है. इसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा में नाराजगी है. उन्होंने इसको लेकर ट्वीट भी किया था कि अगर जदयू को और उम्मीदवार की जरूरत है तो बताइएगा.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details