पटनाःलोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. रविवार को चुनाव आयोग की ओर से पार्टी को चुनाव चिह्न जारी कर दिया गया है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को गैस सिलेंडर चुनाव चिह्न दिया गया है.
जनता की समृद्धि के लिए काम करेंगेः इसकी जानकारी उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर दी. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि "चुनाव आयोग द्वारा हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के लिए चुनाव चिह्न के रूप में गैस सिलेंडर आवंटित किया गया है." उन्होंने कहा किकॉमन सिंबल हमारी पार्टी को दिया गया है. भरा हुआ गैस सिलेंडर हमारा सिंबल है. लोकसभा चुनाव इसी पर सिंबल पर लड़ेंगे. बिहार की जनता की समृद्धि के लिए हमारी पार्टी काम करेगी.
प्रचार में जुट जाने की अपीलः चुनाव चिह्न मिलने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कांफ्रेंस कर भी इसकी जानकारी दी. उन्होंने दावा किया है कि इस बार एनडीए 40 के 40 सीट पर जीत दर्ज करेगी. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रचार में जुट जाने की अपील की.