ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ हमले जैसी थी साजिश! नक्सलियों ने पहाड़ की गुफा में छिपाया था विस्फोटक, जखीरा बरामद - NAXALITES IN GAYA

गया के जंगल में सर्च अभियान में पुलिस को सफलता मिली है. नक्सलियों ने पहाड़ की गुफा में बम बनाने का सामान छुपाया था.

गया में नक्सली साजिश नाकाम
गया में नक्सली साजिश नाकाम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2025, 4:03 PM IST

गया: बिहार के गया में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है. छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गया में सुरक्षा बलों को उड़ाने की साजिश नक्सलियों ने रच रखी थी. सुरक्षा बलों की टीम ने छकरबंधा के जंगल में पहाड़ के समीप गुफा में बनाए गए मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया है. इसमें बड़े पैमाने पर लैंडमाइंस, प्रेशर आईईडी बनाने के उपकरण बरामद किए गए है.

गुफा में थी आईईडी बनाने की मिनी फैक्ट्री: नक्सलियों ने गुफा में लैंड माइंस, प्रेशर आईईडी समेत अन्य विस्फोटक बनाने की मिनी फैक्ट्री बना रखी थी. सुरक्षा बलों की कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ और बड़े पैमाने पर विस्फोटक बनाने वाले सामग्री की बरामद की हुई है. उपकरण इतने थे कि उसे गिनना भी मुश्किल हुआ जा रहा था.

गया में बम बनाने का सामान बरामद (ETV Bharat)

छत्तीसगढ़ की तर्ज पर रची जा रही थी साजिश: बीते दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें सुरक्षा बल के कई जवान शहीद हो गए थे. इस तरह की घटना गया के छकरबंधा थाना क्षेत्र में भी रची जा रही थी. हालांकि छत्तीसगढ़ की घटना के बाद अलर्ट हुए सुरक्षा बलों ने लगातार यहां सर्च ऑपरेशन चला रखा था.

45 तरह के उपकरण बरामद: सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 45 तरह के उपकरणों की बरामदगी की गई है. बरामद उपकरणों में 5 किलोग्राम के चार सिलेंडर, दो किलोग्राम के चार सिलेंडर, 12 किलोग्राम के चार प्रेशर को कूकर, 10 किलोग्राम के पांच प्रेशर कुकर, 10 किलोग्राम के स्टील कंटेनर, अल्युमिनियम कड़ाही, तराजू, टिफिन बम बनाने वाला उपकरण 44 पीस, टिन कटर 20 पीस, बिट ड्रिल 20 पीस, छेनी हथौड़ा बरामद किया गया है.

गया में बम बनाने का जखीरा बरामद
गया में बम बनाने का जखीरा बरामद (ETV Bharat)

डिस्पोजल सिरिंज और हेक्सा ब्लेड भी मिला: सुरक्षा बलों को इसके अलावा अल्युमिनियम फाॅॅयल 60 पीस, स्टील कंटेनर 84 पीस, हैंड ड्रिल मशीन, प्लास्टर ऑफ पेरिस 3 किलोग्राम, तार, रेशम के धागे 110 पीस, डिस्पोजल सिरिंज 5 पीस, सलाई रिंच, आयरन पाइप 132 पीस, मिथाइल पैराथियान पॉलीटॉक्स, हेक्सा ब्लेेड आदि की बराामदगी की गई है. माना जा रहा है कि इन उपकरणों से बड़े पैमाने पर लैंडमाइंस, प्रेशर आईईडी जैसे घातक विस्फोटक बनाने की योजना थी.

गया में बम बनाने के सामान के साथ जवान
गया में बम बनाने के सामान के साथ जवान (ETV Bharat)

विस्फोटक बनाने का जखीरा हुआ है बरामद: डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा के तारचुआं इलाके में बीती रात मंगलवार को 9:00 बजे से 12:00 रात तक सघन सर्च ऑपरेशन चला और छकरबंधा के तारचुआं के जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक गुफा से विस्फोटक बनाने की सामग्री इतने बड़े पैमाने पर बरामद की गई है. इतनी बड़ी सामग्री पहली बार एक साथ बरामद हुई है.

गया पुलिस को प्रेशर आईईडी बनाने के उपकरण बरामद
गया पुलिस को प्रेशर आईईडी बनाने के उपकरण बरामद (ETV Bharat)

"विस्फोटक बनाने का जखीरा बरामद हुआ है. इतने बड़े पैमाने पर जखीरा संभवत पहली बार बरामद हुआ है. मंगलवार की रात को नक्सलियों के खिलाफ सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया. मामले में आगे की कार्रवाई हो रही है और नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन अब भी भी जारी है." - अमित कुमार, एसडीपीओ इमामगंज

ये भी पढ़ें

नक्सलियों की थी बड़ी साजिश, गया में 320 डेटोनेटर बरामद - Detonators recovered in gaya

नक्सलियों पर सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी, बिहार-झारखंड पुलिस ने बनाई रणनीति

गया: बिहार के गया में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है. छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गया में सुरक्षा बलों को उड़ाने की साजिश नक्सलियों ने रच रखी थी. सुरक्षा बलों की टीम ने छकरबंधा के जंगल में पहाड़ के समीप गुफा में बनाए गए मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया है. इसमें बड़े पैमाने पर लैंडमाइंस, प्रेशर आईईडी बनाने के उपकरण बरामद किए गए है.

गुफा में थी आईईडी बनाने की मिनी फैक्ट्री: नक्सलियों ने गुफा में लैंड माइंस, प्रेशर आईईडी समेत अन्य विस्फोटक बनाने की मिनी फैक्ट्री बना रखी थी. सुरक्षा बलों की कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ और बड़े पैमाने पर विस्फोटक बनाने वाले सामग्री की बरामद की हुई है. उपकरण इतने थे कि उसे गिनना भी मुश्किल हुआ जा रहा था.

गया में बम बनाने का सामान बरामद (ETV Bharat)

छत्तीसगढ़ की तर्ज पर रची जा रही थी साजिश: बीते दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें सुरक्षा बल के कई जवान शहीद हो गए थे. इस तरह की घटना गया के छकरबंधा थाना क्षेत्र में भी रची जा रही थी. हालांकि छत्तीसगढ़ की घटना के बाद अलर्ट हुए सुरक्षा बलों ने लगातार यहां सर्च ऑपरेशन चला रखा था.

45 तरह के उपकरण बरामद: सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 45 तरह के उपकरणों की बरामदगी की गई है. बरामद उपकरणों में 5 किलोग्राम के चार सिलेंडर, दो किलोग्राम के चार सिलेंडर, 12 किलोग्राम के चार प्रेशर को कूकर, 10 किलोग्राम के पांच प्रेशर कुकर, 10 किलोग्राम के स्टील कंटेनर, अल्युमिनियम कड़ाही, तराजू, टिफिन बम बनाने वाला उपकरण 44 पीस, टिन कटर 20 पीस, बिट ड्रिल 20 पीस, छेनी हथौड़ा बरामद किया गया है.

गया में बम बनाने का जखीरा बरामद
गया में बम बनाने का जखीरा बरामद (ETV Bharat)

डिस्पोजल सिरिंज और हेक्सा ब्लेड भी मिला: सुरक्षा बलों को इसके अलावा अल्युमिनियम फाॅॅयल 60 पीस, स्टील कंटेनर 84 पीस, हैंड ड्रिल मशीन, प्लास्टर ऑफ पेरिस 3 किलोग्राम, तार, रेशम के धागे 110 पीस, डिस्पोजल सिरिंज 5 पीस, सलाई रिंच, आयरन पाइप 132 पीस, मिथाइल पैराथियान पॉलीटॉक्स, हेक्सा ब्लेेड आदि की बराामदगी की गई है. माना जा रहा है कि इन उपकरणों से बड़े पैमाने पर लैंडमाइंस, प्रेशर आईईडी जैसे घातक विस्फोटक बनाने की योजना थी.

गया में बम बनाने के सामान के साथ जवान
गया में बम बनाने के सामान के साथ जवान (ETV Bharat)

विस्फोटक बनाने का जखीरा हुआ है बरामद: डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा के तारचुआं इलाके में बीती रात मंगलवार को 9:00 बजे से 12:00 रात तक सघन सर्च ऑपरेशन चला और छकरबंधा के तारचुआं के जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक गुफा से विस्फोटक बनाने की सामग्री इतने बड़े पैमाने पर बरामद की गई है. इतनी बड़ी सामग्री पहली बार एक साथ बरामद हुई है.

गया पुलिस को प्रेशर आईईडी बनाने के उपकरण बरामद
गया पुलिस को प्रेशर आईईडी बनाने के उपकरण बरामद (ETV Bharat)

"विस्फोटक बनाने का जखीरा बरामद हुआ है. इतने बड़े पैमाने पर जखीरा संभवत पहली बार बरामद हुआ है. मंगलवार की रात को नक्सलियों के खिलाफ सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया. मामले में आगे की कार्रवाई हो रही है और नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन अब भी भी जारी है." - अमित कुमार, एसडीपीओ इमामगंज

ये भी पढ़ें

नक्सलियों की थी बड़ी साजिश, गया में 320 डेटोनेटर बरामद - Detonators recovered in gaya

नक्सलियों पर सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी, बिहार-झारखंड पुलिस ने बनाई रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.