बजट पर सरकार की ओर अपना पक्ष रखते हुए वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि साल 2019-20 में Per capita income 75,061 था जो 2024-25 में 1,07,027 होने का अनुमान है. वर्तमान वित्तीय वर्ष की राशि 70 प्रतिशत से ज्यादा खर्च हो चुकी है. वित्तीय वर्ष के अंत तक 90 से 92 प्रतिशत तक राशि खर्च हो जाएगी. बजट पर चर्चा के बजाय विपक्ष ने सिर्फ गोल मटोल बातें की. यह गरीबों के लिए बजट है. झारखंड में सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों की संख्या 24 लाख है लेकिन महिला और एसटी-एससी को 50 साल की उम्र में ही पेंशन देने की योजना से यह संख्या दोगुनी हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 25 लाख लोगों को राशन कार्ड से जोड़ने जा रही है. हम रोटी, कपड़ा और मकान दे रहे हैं. 3 साल में 8 लाख लोगों को अबुआ आवास योजना का लाभ मिलेगा. गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड गरीब बच्चों के लिए वरदान साबित होगा. मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का ख्याल सबसे पहले चंपई सोरेन को आया था. अब बहुत जल्द गाड़ियां चलने लगेंगी.
उन्होंने कहा कि राशन डीलरों को प्रति किलो ₹1 कमीशन बढ़ाकर डेढ़ रुपया प्रति किलो कमीशन किया गया. रिम्स को बेहतर किया जा रहा है. रिनपास के पास मेडिको सिटी खोला जा रहा है. पुरानी पेंशन योजना के लिए 780 करोड़ का प्रावधान किया गया है. बाल बजट की अहमियत बताते हुए डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने कहा कि आज के बालक कल के भविष्य हैं अगर वो बेहतर होंगे तो झारखंड और देश बेहतर होगा. सभा के कार्यवाही चल 11:00 तक के लिए स्थगित.