कानपुर : सूबे में हजारों की संख्या में ऐसे उद्यमी हैं, जिन्हें आए दिन ही उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) से कोई न कोई काम पड़ता है. पिछले कुछ समय से सूबे के कई शहरों से उद्यमी अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर कानपुर के लखनपुर स्थित मुख्यालय में पहुंचते थे, जहां उन्हें बाबूओं व कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे. लेकिन, डिजिटल होती दुनिया के बीच अब यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने यूपीसीडा ऐप तैयार कराकर 56 जिलों के 40 हजार से अधिक उद्यमियों को बड़ी राहत दे दी है. अब, उद्यमी अपने शहर में अपनी औद्योगिक इकाई में बैठकर यूपीसीडा ऐप से अपनी समस्याओं का समाधान जान सकते हैं, वह भी महज एक क्लिक पर.
इस मामले को लेकर यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि अब किसी भी उद्यमी को अपना शहर छोड़कर परेशान होने की जरूरत नहीं है. वह यूपीसीडा की 30 से अधिक ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. जिस तरह अपने रोजमर्रा के कामों के लिए उद्यमी विभिन्न मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं, ठीक वैसे ही वह यूपीसीडा ऐप का लाभ भी ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऐप को प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.