उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उद्यमियों को बड़ी राहत ; UPSIDA ने तैयार किया APP, घर बैठे मिलेगी उद्योगों से संबंधित जानकारी, 40 हजार उद्यमियों की समस्याएं होंगी हल - Kanpur news - KANPUR NEWS

उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने उद्यमियों के लिए खास सुविधा (UPCIDA App) शुरू की है. यूपीसीडा ने 56 जिलों के 40 हजार से अधिक उद्यमियों को बड़ी राहत दे दी है.

UPSIDA ने तैयार किया APP
UPSIDA ने तैयार किया APP (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 10:47 AM IST

जानकारी देते यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी (Video credit: ETV Bharat)

कानपुर : सूबे में हजारों की संख्या में ऐसे उद्यमी हैं, जिन्हें आए दिन ही उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) से कोई न कोई काम पड़ता है. पिछले कुछ समय से सूबे के कई शहरों से उद्यमी अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर कानपुर के लखनपुर स्थित मुख्यालय में पहुंचते थे, जहां उन्हें बाबूओं व कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे. लेकिन, डिजिटल होती दुनिया के बीच अब यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने यूपीसीडा ऐप तैयार कराकर 56 जिलों के 40 हजार से अधिक उद्यमियों को बड़ी राहत दे दी है. अब, उद्यमी अपने शहर में अपनी औद्योगिक इकाई में बैठकर यूपीसीडा ऐप से अपनी समस्याओं का समाधान जान सकते हैं, वह भी महज एक क्लिक पर.

इस मामले को लेकर यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि अब किसी भी उद्यमी को अपना शहर छोड़कर परेशान होने की जरूरत नहीं है. वह यूपीसीडा की 30 से अधिक ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. जिस तरह अपने रोजमर्रा के कामों के लिए उद्यमी विभिन्न मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं, ठीक वैसे ही वह यूपीसीडा ऐप का लाभ भी ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऐप को प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.


लखनपुर स्थित कार्यालय में कॉल सेंटर चालू : यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने बताया, कि 56 जिलों के 40 हजार से अधिक उद्यमियों को राहत देने के लिए लखनपुर (कानपुर) स्थित कार्यालय में कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट सेंटर (कॉल सेंटर) को भी शुरू कर दिया गया है. जिसके लिए यूपीसीडा की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. कोई भी उद्यमी उस नंबर पर बेझिझक होकर कॉल कर सकता है. साथ ही अपनी समस्या बता सकता है, जिसके बाद समस्या का संज्ञान संबंधित अफसर लेंगे. तय समय में उद्यमी की दिक्कतों को दूर कराकर हम दोबारा फीडबैक भी लेते हैं. इसके लिए हमने ऑनलाइन टेलीफोन नेटवर्क को भी स्थापित किया है. इसके साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए यूपीसीडा की ओर से उप्र के 56 जिलों के 156 औद्योगिक क्षेत्रों को अब सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : यूपी में जीरो टॉलरेंस की उड़ीं धज्जियां, यूपीसीडा में दागी अफसरों को बांट दिए मलाईदार पद

यह भी पढ़ें : कानपुर में तैनात यूपीसीडा का अधिकारी उद्यमी से मांग रहा था घूस, शासन ने किया निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details