उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी की गो सेवा में 'मेवा': योगी सरकार से ले रहे 72 गायों का खर्च, पाल रहे 52, ऐसे खुली पोल - YOGI GOVERNMENT NEWS

गौ सेवा आयोग के सदस्य के निरीक्षण में खुल गई पोल पट्टी. जांच के आदेश दिए गए.

up yogi government give 72 cows expenses found only 52 cows firozabad latest news.
गो संरक्षण के नाम पर शुरू हो गई कमाई. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2025, 9:27 AM IST

फिरोजाबादः यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार जहां गो संरक्षण पर विशेष ध्यान दे रही है वहीं गो संरक्षण के नाम पर कर्मचारी जेब भरने में भी लगे है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है फिरोजाबाद में. यहां गो सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने एक ऐसा ही गोलमाल पकड़ा है. एक गोशाला में तो लिखापढ़ी में 72 गायें दर्ज थी और उनका पैसा भी सरकार से मिल रहा था लेकिन मौके पर 20 गायें कम मिलीं. आयोग के सदस्य को मौके पर 52 गायें ही मिली. आयोग के सदस्य ने इसे गंभीर अनियमिता मानते हुए जांच के आदेश भी दिए है.

बताते चलें कि यूपी में बढ़ती निराश्रित गौवंश की तदायत के मद्देनजर योगी सरकार ने हर न्याय पंचायत स्तर पर गौ संरक्षण केंद्र खोले है. इनमें गायों को संरक्षित किया जाता है.योगी सरकार इनके चारे के लिए 50 रुपये प्रति गाय के हिसाब से पोषण भत्ता भी देती है लेकिन ऐसा लगने लगा है कि गो संरक्षण केंद्र जिम्मेदार लोगों के लिए जेब भरने का जरिया बन गया है. राज्य गौसेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने जब ग्राम पंचायत गडोरा का निरीक्षण किया तो वह खुद दंग रह गए. इस गौशाला में 72 गाए लिखापढ़ी में दर्ज थीं लेकिन मौके पर 52 गायें हीं थी यानी कि 20 गायें मौके से नदारद थीं. रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि यह गंभीर मामला है इसकी जांच के लिए कहा गया है.

कई अन्य गोशालाओं की जांच की:इसके अलावा उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने बरतरा गोशाला, गडोरा गोशाला, हाथवंत स्थित गोशाला का निरीक्षण भी किया. इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया की इन गोशालाओं में गायों के लिए ठंडी के मद्देनजर जो व्यवस्था होनी चाहिए उसका अभाव हैं. साथ ही गायों को दिए जा रहे चारे में हरे चारे की उपलब्धता नहीं हैं. गो सेवा आयोग के सदस्य ने इन परिस्थितियों में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं. गो सेवा आयोग के सदस्य ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि इन स्थितियों में सुधार लाएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details