उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- यूपी में अमेरिका से अच्छा रोड ट्रांसपोर्ट मिलेगा

शुक्रवार को रायबरेली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Minister of Road Transport & Highways) पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि अमेरिका से अच्छा रोड ट्रांसपोर्ट देना हमार लक्ष्य है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 6:38 PM IST

रायबरेली: शुक्रवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ने रायबरेली के लिए विभिन्न सड़क योजनाओं की घोषणा की. जीआईसी मैदान में उनके लिए मंच तैयार किया गया था. वहां पर केंद्रीय मंत्री ने यूपी में किये जा रहे अरबों रुपये के चल रहे विकास कार्यों के बारे में बताया.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यूपी में हम बड़े-बड़े काम कर रहे हैं. यूपी में 5 लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं पर काम चल रहा है. प्रदेश की योगी सरकार के नेतृत्व में अयोध्या में 70 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. यूपी में ग्रीन एक्सप्रेस वे बनाए जा रहे हैं. लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर बछरावां में 158 करोड़ रुपये की लागत से 6 किलोमीटर लंबा बाईपास बनाया जाएगा.

इसके अलावा रायबरेली लालगंज मार्ग पर 2 किलोमीटर लंबे बाईपास को भी मंजूरी दी गई है. वहीं मोहनलालगंज में फोरलेन का बाईपास बनाया जाएगा. इसके अलावा गोसाईगंज गंगागंज, सुल्तानपुर आदि मार्गों पर अगले 6 महीने में सड़कों को लेकर काम शुरू हो जाएगा.

गडकरी ने कहा कि स्मार्ट विलेज से किसानों को फायदा होगा. जब हमारे गांव मजबूत होंगे, तो वहां रोजगार मिलेगा. कोई शहर की तरफ रोजगार के लिये नहीं भागेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी कोशिश है कि हमारा देश दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्था बने. भ्रष्टाचार से मुक्त हो. हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर, वॉटर पावर, ट्रांसपोर्ट, कम्युनिकेशन मजबूत हो, इसके लिये काम हो रहा है. सड़क के मामले में हमारा लक्ष्य अमेरिका से अच्छा रोड ट्रांसपोर्ट देना है, जो कि 2024 समाप्त होते-होते हम पूरा कर लेंगे. मैं झूठ नहीं बोलता, मेरी बात को रिकॉर्ड कर लीजिए.

ये भी पढ़ें- पूर्व DGP के रिटायरमेंट का दिन गिन रही थी योगी सरकार! UPSC से टकराव थी वजह; अब स्थाई डीजीपी का रास्ता साफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details