लखनऊःयूपी में सर्दी का सितम जारी है. ठंड और कोहरे की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त है. कई जिलों में शीत लहर का प्रकोप जारी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अभी तीन-चार दिन प्रदेशवासियों को भीषण ठंड से निजात मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 1 फरवरी से यूपी के कई जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है. हिमालय पर्वत पर सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण फरवरी की शुरुआत हल्की बूंदाबांदी से होने की संभावना है. बूंदाबांदी होने के बाद सर्दी में कमी आ सकती है. बीते 24 घंटों में अयोध्या सबसे ठंडी रही. अयोध्या का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बहराइच,
लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर,शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी एवं आसपास इलाकों में घना कोहरे की संभावना है.
इन जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में कुहरा होने की संभावना है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊःराजधानी लखनऊ में शनिवार को घना कोहरा छाया रहा । दिन में आसमान साफ रहे धूप खिलने से लखनऊ वासियों को भीषण सर्दी से राहत का अहसास हुआ. अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. कोल्ड डे कंडीशन कुछ इलाकों में बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 19 व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 6डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 22डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी तीन-चार दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा पश्चिमी विकशॉप के कारण 1 फरवरी से मौसम में बदलाव होने की संभावना है हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
ये भी पढे़ंः यूपी में सीटों पर अभी अंतिम फैसला नहीं, कांग्रेस की कमेटी कर रही सपा से बात : अजय राय
ये भी पढ़ेंः स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती का ऐलान, ज्ञानवापी पूर्ण रूप से मुक्त होने तक नहीं करेंगे अन्न ग्रहण