लखनऊः बीते दिनों बारिश के बाद अब रेगिस्तान से आ रही गर्म हवाओं से उत्तर प्रदेश में ज्यादातर जिलों का तापमान बढ़ने लगा है. मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लू चलने की चेतावनी जारी की है.
इन जिलों में को चलने की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, इलाहाबाद, प्रतापगढ़ तथा उनके आसपास के इलाकों में लू चलने की चेतावनी जारी की है. वहीं शुक्रवार को लगभग 31 जिलों में तथा शनिवार को 50 से अधिक जिलों में हीटवेव कंडीशन शुरू हो जाएगी. पिछले 24 घंटे में प्रयागराज, आगरा, झांसी ,हमीरपुर जिले सबसे अधिक गर्म रहे, जहां पर अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर
यूपी में बारिश के बाद फिर बढ़ने लगी गर्मी, कल से चलेगी लू, कई जिलों में पारा 42 डिग्री से पार - up today weather - UP TODAY WEATHER
यूपी में बारिश के बाद फिर से गर्मी बढ़ने लगी है. कल से कई जिलों में लू चलेगी. कई जिलों में पारा 42 डिग्री से. पार कर गया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 15, 2024, 9:39 AM IST
लखनऊःराजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा और तेज धूप खिली. अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है, वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में सुबह से ही आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 41 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 25डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के साथ ही 14 मई से थम जाने तथा हवाओं की दिशा बदलने से गर्म रेगिस्तानी इलाकों से आने वाली शुष्क एवं गर्म पछुआ हवाओं के प्रभाव से आगामी 4-5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी के पास न कोई घर-कार न शेयर, 2.67 लाख की सोने की अंगूठी पहनते, जमीन कर चुके दान; तनख्वाह-बैंक ब्याज आय के स्त्रोत