लखनऊः मार्च में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शुक्रवार शाम से ही बादलों की आवाजाही होने के साथ ही तेज रफ्तार हवाएं चलना शुरू हो गई. जोरदार बारिश तथा कुछ इलाकों में ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है. मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के 44 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने का यलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है.
इन जिलों में चलेंगी तेज आंधी
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में सतही तेज हवा (आंधी) होने की संभावना है.
यूपी के 44 जिलों में आज भी गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी, चलेंगी तेज हवाएं - UP today weather - UP TODAY WEATHER
यूपी के 44 जिलों में आज गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने इसकी चेतावनी जारी की है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 30, 2024, 8:44 AM IST
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि लगातार जारी है. अधिकतम तापमान बढ़ने की वजह से मार्च के अंतिम सप्ताह में गर्मी में वृद्धि हुई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने से गर्मी से हल्की राहत मिलेगी लेकिन अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि जारी रहेगी. आने वाले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. वहीं, न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा. पिछले 24 घंटे की में झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 17.2 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर
लखनऊःराजधानी लखनऊ में शुक्रवार को आसमान साफ रहे तेज धूप निकली बीच-बीच में कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही भी रही. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वही अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली चमकने तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है. आने वाले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी.