चित्रकूट: महाकुंभ 2025 को लेकर एडीजी रेलवे ने कुंभ स्नान आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धर्मनगरी के कर्वी रेल्वे स्टेशन का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तीर्थ यात्रियों से उनकी सुरक्षा को लेकर सावधानियां बरतने के लिए अपील के साथ हेल्पलाइन नम्बर और व्हाट्सएप नम्बर जारी किया है.
धर्म नगरी चित्रकूट के कर्वी रेल्वे स्टेशन पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक राजकीय रेलवे प्रकाश डी ने डीआईजी रेलवे राहुल राज, पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी विपुल श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्र अधिकारी जीआरपी झांसी नईम खान मंसूरी के साथ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था और सुविधा को लेकर स्टेशन का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेक्स, सीसीटीवी से लैस कंट्रोल रूम, जीआरपी थाना व आरपीएफ थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने महाकुंभ 2025 के दौरान कर्वी रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे स्टेशन के अंदर पहुंचाने और सुविधाजनक तरीके से बाहर निकालने के लिए गेट का भी निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे स्टेशन ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों के रुकने के लिए बनाए जा रहे रैन बसेरा को भी देखा.
एडीजी प्रकाश डी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन आने वाले तीर्थ यात्रियों को सुविधा के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि कर्वी रेलवे स्टेशन गेटों की संख्या को बढ़ा दिया गया है ताकि तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा न हो सके. उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पहुंचकर महिला कांस्टेबल से ट्रेनों में चेतावनी के लिए लगाए जा रहे स्टीकर क़े संबंध में जानकारी ली. इसके बाद थाना पहुंचकर उन्होंने जीआरपी द्वारा जारी किए गए पोस्टर को भी सार्वजनिक किया है. जिसमें - पटरी पर भारी वस्तु होने, रेलवे पटरी के क्षत्रिग्रस्त होने, रेलवे पटरी पर संदिग्ध गतिविधि होने, और रेलवे पटरी के पास संदिग्ध व्यक्ति की उपस्थिति होने की स्थिति में 112 नंबर डायल करने का सुझाव दिया. इस दौरान उन्होंने पोस्टर में लिखा व्हाट्सएप नंबर 7570000100 के द्वारा जानकारी साझा करने को भी कहा है.
इसे भी पढ़ें-महाकुंभ 2025 : नेत्र शिविर का आयोजन, मुफ्त में मिलेगा चश्मा