ETV Bharat / state

कानपुर में शुद्ध प्लस पान मसाला के मालिक को धमकी, कॉलर बोला- व्यापार ठीक से करना है तो रुपए दे दो, नहीं तो जान से मार दूंगा - THREAT TO GUTKHA KING DEEPAK KHEMKA

महज कुछ ही घंटों में तीन बार धमकी भरे कॉल आने के बाद दीपक खेमका पहुंचे कोहना थाने, एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी

Etv Bharat
शुद्ध प्लस पान मसाला कंपनी के मालिक को धमकी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2024, 5:06 PM IST

कानपुर: यूपी के कानपुर में शुद्ध प्लस पान मसाला कंपनी के मालिक दीपक खेमका को एक अज्ञात कॉलर से जान से मारने की धमकी मिली है. फोन करने वाले बदमाश ने कहा कि, अगर व्यापार करना चाहते हैं तो रुपए दो, अगर रुपए नहीं दिए तो जान से मार दिए जाओगे. कॉलर की ओर से मिली धमकी से घबराए उद्योगपति दीपक खेमका आनन फानन में कोहना थाने पहुंचकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बता दें कि पार्वती बागला रोड निवासी दीपक खेमका शुद्ध प्लस पान मसाला प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक है. देश के कई शहरों में इनका व्यापार है. उद्योगपति दीपक खेमका की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया गया कि, जब वो शुक्रवार की सुबह अपनी कार से फैक्ट्री जा रहे थे तभी उनके मोबाइल पर एक अज्ञात कॉलर का कॉल आया जैसे ही उन्होंने फोन को पिक किया तो कॉलर ने कहा कि अगर आप को व्यापार ठीक से करना है और सुरक्षित रहना है तो जो नंबर दे रहा हूं उसे पर तुरंत संपर्क करो.

खेमका ने बताया की, उन्होंने जब दूसरे नंबर पर कॉल नहीं किया तो थोड़ी ही देर बाद दिए गए मोबाइल नंबर से ताबड़तोड़ कॉल आने लगे. जब उन्होंने लगातार कॉल आने पर फोन उठाया तो अज्ञात कॉलर ने उनसे रुपए देने की बात कही. लेकिन इस बार उन्होंने कॉलर को साफ मना कर दिया कि हम आपके रूपए पैसे की कोई भी डिमांड पूरी नहीं कर पाएंगे. इसके बाद शुक्रवार की सुबह करीब 11:30 बजे उनके पास तीसरे नंबर से कॉल आया. इस बार फिर से कॉलर के द्वारा धमकी दी गई कि तुमने फोन पर मना करके अच्छा नहीं किया, अब तुम देखोगे कि क्या होता है.

एक के बाद एक लगातार तीन धमकी भरे कॉल आने के बाद उद्योगपति दीपक खेमका ने आनन-फानन में इस मामले की कोहना थाने में शिकायत दर्ज कराई. वहीं पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इस पूरे मामले में कोहना थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया की, तहरीर के आधार पर धमकी देना और जबरन वसूली की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जिन नंबरों से फोन आया था उनकी सीडीआर यानी (कॉल डिटेल रिपोर्ट) निकलवाई जा रही है. मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य समाने आएंगे उसके आधार पर पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता को जान से मारने की धमकी, घर में घुसा दूसरे समुदाय का युवक

कानपुर: यूपी के कानपुर में शुद्ध प्लस पान मसाला कंपनी के मालिक दीपक खेमका को एक अज्ञात कॉलर से जान से मारने की धमकी मिली है. फोन करने वाले बदमाश ने कहा कि, अगर व्यापार करना चाहते हैं तो रुपए दो, अगर रुपए नहीं दिए तो जान से मार दिए जाओगे. कॉलर की ओर से मिली धमकी से घबराए उद्योगपति दीपक खेमका आनन फानन में कोहना थाने पहुंचकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बता दें कि पार्वती बागला रोड निवासी दीपक खेमका शुद्ध प्लस पान मसाला प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक है. देश के कई शहरों में इनका व्यापार है. उद्योगपति दीपक खेमका की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया गया कि, जब वो शुक्रवार की सुबह अपनी कार से फैक्ट्री जा रहे थे तभी उनके मोबाइल पर एक अज्ञात कॉलर का कॉल आया जैसे ही उन्होंने फोन को पिक किया तो कॉलर ने कहा कि अगर आप को व्यापार ठीक से करना है और सुरक्षित रहना है तो जो नंबर दे रहा हूं उसे पर तुरंत संपर्क करो.

खेमका ने बताया की, उन्होंने जब दूसरे नंबर पर कॉल नहीं किया तो थोड़ी ही देर बाद दिए गए मोबाइल नंबर से ताबड़तोड़ कॉल आने लगे. जब उन्होंने लगातार कॉल आने पर फोन उठाया तो अज्ञात कॉलर ने उनसे रुपए देने की बात कही. लेकिन इस बार उन्होंने कॉलर को साफ मना कर दिया कि हम आपके रूपए पैसे की कोई भी डिमांड पूरी नहीं कर पाएंगे. इसके बाद शुक्रवार की सुबह करीब 11:30 बजे उनके पास तीसरे नंबर से कॉल आया. इस बार फिर से कॉलर के द्वारा धमकी दी गई कि तुमने फोन पर मना करके अच्छा नहीं किया, अब तुम देखोगे कि क्या होता है.

एक के बाद एक लगातार तीन धमकी भरे कॉल आने के बाद उद्योगपति दीपक खेमका ने आनन-फानन में इस मामले की कोहना थाने में शिकायत दर्ज कराई. वहीं पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इस पूरे मामले में कोहना थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया की, तहरीर के आधार पर धमकी देना और जबरन वसूली की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जिन नंबरों से फोन आया था उनकी सीडीआर यानी (कॉल डिटेल रिपोर्ट) निकलवाई जा रही है. मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य समाने आएंगे उसके आधार पर पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता को जान से मारने की धमकी, घर में घुसा दूसरे समुदाय का युवक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.