लखनऊ: अप्रैल का महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे गर्मी और भीषण होती जा रही है. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिन तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान ऐसा ही बना रहेगा. कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.
वहीं 5 दिन के बाद तापमान में और अधिक वृद्धि होने के संकेत मिल रहे हैं. 5 अप्रैल को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 8 व 9 अप्रैल को पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक दो जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, बारिश की संभावना नहीं है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अप्रैल में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. भीषण गर्मी का भी अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 41. 2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही सबसे कम तापमान बिजनौर में 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आने वाले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहेगा, बारिश की संभावना नहीं है.
यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह से मौसम साफ रहा. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.