उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में दिल्ली की सर्दी: अयोध्या में पारा 3 डिग्री पर, 32 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, कई जिले भीषण सर्दी की चपेट में - UP WEATHER

दो-तीन दिनों से चल रही बर्फीली हवाओं के कारण तापमान में तेजी से आ रही गिरावट. मौसम विज्ञानी बोले, फिलहाल सर्दी का सितम जारी रहेगा.

up weather mausam latest update lucknow kanpur etawah gorakhpur sonbhadra bahraich sultanpur ayodhya amethi bareilly bijnor temperature dropped cold increase.
यूपी में कई जिलों में सर्दी बढ़ी. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से चल रही बर्फीली हवाओं के कारण तापमान में तेजी से गिरावट आई है. रात के समय चल रही हवाओं के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. शीत लहर के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे में कोहरे में वृद्धि होगी. वहीं, 48 घंटे बाद अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि होने की संभावना है. इससे ठंडक से मामूली राहत मिल सकती है. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटों में अयोध्या तीसरी बार यूपी में सबसे ठंडी रही. अयोध्या में न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. चलिए जानते हैं मौसम का हाल.

आज इन जिलों में शीतलहर की संभावनाःआजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत समेत 32 जिले.

यूपी में तेजी से लुढ़क रहा पारा. (photo credit: etv bharat gfx)
बीते 24 घंटों में कम तापमान वाले टॉप टेन जिले (डिग्री से. में)
अयोध्या
3
बरेली 4.4
बिजनौर 4.5
गोरखपुर 4.8
सोनभद्र 4.8
बहराइच 5
बुलंदशहर 5
इटावा 5.7
मुजफ्फरनगर 5.8
लखनऊ 6



रविवार सुबह 8.30 बजे टॉप 5 सर्द जिले (डिग्री से. में)

बरेली

5

प्रयागराज

6.8

बहराइच

7.4

झांसी

7.8

गोरखपुर 11

(स्त्रोत-India Meteorological Department)

लखनऊ का मौसमःशनिवार को भी उत्तर प्रदेश में सुबह व शाम के समय पश्चिमी हवाएं चलती रही. दिन में गुनगुनी धूप खिली. शनिवार को अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. रविवार को सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा.

अयोध्या सबसे सर्द:उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में अयोध्या सबसे अधिक सर्द रही. यहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से लगभग 5 डिग्री सेल्सियस कम है. वही सबसे अधिक तापमान उरई जिले में 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

मौसम विज्ञानी क्या बोलेःमौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि रविवार को उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. सुबह-शाम के समय आइसोलेटेड स्थान पर हल्का कोहरा छाया रहेगा. वहीं, प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थान पर शीत लहर चल सकती है. 48 घंटों बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. कई जिलों में कोहरे में इजाफा होगा.


ये भी पढ़ेंः रिजेक्शन को बनाया सिलेक्शन का हथियार, मेरठ के तन्मय ने हासिल किया मुकाम, सेना में बना अफसर

ये भी पढ़ेंः संभल में 46 साल से बंद शिव मंदिर खुला, पूजा-पाठ शुरू; बिजली चोरी पकड़ने गए DM-SP को मिला धार्मिक स्थल

ABOUT THE AUTHOR

...view details