ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025; UPSRTC का मेगा प्लान, मेरठ में श्रद्धालुओं की डिमांड पर गांव तक पहुंचेगी रोडवेज बसें - PREPARATION OF UP ROADWAYS

यूपी रोडवेज गांव-गांव तक करेगा प्रचार-प्रसार, प्रधानों से साधेगा संपर्क.

यूपी रोडवेज की महाकुंभ की तैयारी.
यूपी रोडवेज की महाकुंभ की तैयारी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

मेरठ: महाकुंभ 2025 की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. रेलवे के साथ ही रोडवेज भी इस महाआयोजन को लेकर कमर कस चुका है. यूपी रोडवेज ने मेरठ से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेगा प्लान तैयार किया है. कोशिश होगी कि मेरठ क्षेत्र के दायरे में आने वाली डिपो की बसें श्रद्धालुओं की डिमांड पर उनके गांव तक पहुंच जाएं. इसके लिए श्रद्धालुओं की संख्या तय होगी और ग्राम प्रधानों से संपर्क साधा जाएगा. इसके अलावा भी लोगों की सुविधा के मद्देनजर कई कदम उठाए जा रहे हैं. आइए जानते हैं, क्या है मेरठ क्षेत्र में UPSRTC की मेगा तैयारी.

यूपी रोडवेज की महाकुंभ की तैयारी. (Video Credit; ETV Bharat)

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोर-शोर चल रही हैं. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी अपने स्तर पर कई योजनाएं बनाई हैं. पूरे 45 दिन तक सामान्य दिनों के अलावा प्रमुख स्नान पर्वों पर प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. इसकी शुरुआत 14 जनवरी से होगी. ऐसे में मेरठ क्षेत्र के तमाम UPSRTC के डिपो भी खास तैयारी में लगे हैं. मेरठ के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप नायक ने ईटीवी भारत को रोडवेज की योजनाएं साझा कीं.

मेरठ क्षेत्र से 24 जनवरी से 7 फरवरी तक दौडेंगी रोडवेज बसें: मेरठ क्षेत्र से महाकुंभ में 24 जनवरी से 7 फरवरी तक बसें चलेंगी. संदीप नायक ने बताया कि कुल मिलाकर मेरठ क्षेत्र के अंतर्गत तीन जिलों के 5 डिपो शामिल हैं, इन सभी डिपो में कुल लगभग 850 बसें हैं. मेरठ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डिपो में मेरठ डिपो, भैंसली डिपो, सोहराबगेट डिपो, गढ़ डिपो, बड़ोत डिपो शामिल हैं. बताया कि इन 850 बसों में से 430 बसें महाकुंभ में जाएंगी. ये बसें विभिन्न स्थानों से और गांवों से भी प्रस्थान करेंगी. इसको लेकर पूरी प्लानिंग की जा रही है कि कहां-कहां से बसें महाकुंभ में भेजनी हैं.

इस खास पर्व को लेकर हैं खास तैयारी: RM संदीप नायक बताते हैं कि अभी भी प्रतिदिन एक बस प्रयागराज के लिए मेरठ से संचालित होती है. श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुम्भ तक पहुंचाने के लिए बस स्टेशनों, बस डिपो पर बाकायदा ख़ास स्टॉल भी परिवहन निगम लगाएगा. जिसमें अगर किसी विशेष तिथि को लोग जाना चाहते हैं तो उसके लिए भी परिवहन विभाग तैयार रहेगा. इसकी बुकिंग की जाएगी.

ग्राम प्रधानों से भी निगम कर्मी करेंगे सम्पर्क: इसके अतिरिक्त विभाग के कर्मचारी-अधिकारी गांवों के प्रधानों से सम्पर्क करेंगे, ताकि अगर किसी गांव से 40 या 50 संख्या में श्रद्धालु जाना चाहें तो उनके लिए विशेष बस भी विभाग भेजेगा.

नहीं होने दी जाएगी बसों की किल्लत: जब इतनी बसें महाकुंभ के लिए मेरठ के अलग-अलग डिपो से जाएंगी तो बाकी रूट पर यात्रियों को असुविधा भी हो सकती है, इसके लिए क्या इंतजाम होंगे, इस पर आरएम बताते हैं लगभग 850 बसें उनके क्षेत्र में हैं. जिनमें से 450 बसों को कुम्भ के लिए भेजा जाएगा, जबकि विभाग लगभग 1100 बसें महाकुम्भ के लिए खरीदने जा रहा है, जिनमें से लगभग सौ नई बसें मिलने की उम्मीद है. ऐसे में बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे, कोशिश यही रहेगी कि यात्रियों को कोई असुविधा न होने दी जाए. वहीं मेरठ क्षेत्र में 18 एसी बसें भी हैं, उनका भी संचालन होगा.

गांव-गांव होगा प्रचार: बताया कि ग्राम प्रधानों और अन्य संस्थानों के माध्यम से गांव-गांव प्रचार-प्रसार किया जाएगा. जिससे अधिक से अधिक लोग जो इस धार्मिक यात्रा को करना चाहते हैं, आसानी से वहां तक जा सकें. बसों पर भी महाकुम्भ की जानकारी से संबंधित पोस्टर लगाए गए हैं और प्रचार-प्रसार चल रहा है. विभाग यात्रियों के लिए बसों की कमी नहीं होने देगा.

चालकों की नियुक्ति: वहीं चालकों की भर्ती भी की गई है. कुछ परिचालकों की कमी थी, उसको लेकर भी प्रक्रिया जारी है. जल्द ही पर्याप्त परिचालकों की नियुक्ति भी हो जाएगी. इस बारे में सोहराब गेट डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सोमपाल सिंह का कहना है कि सभी तैयारियां पूरी हैं. सोहराब गेट डिपो से लगभग सौ बसों का संचालन होगा. वहीं सोहराब गेट डिपो के स्टेशन प्रभारी सैयद आसिफ अली का कहना है कि हम पूरी तरह से तैयार हैं. बसों पर महाकुम्भ को लेकर तमाम जानकारी वाले पोस्टर लगे हैं . चालक परिचालकों में भी उत्साह है. मेरठ क्षेत्र के सेवा प्रबंधक लोकेश राजपूत का कहना है कि सरकार की मंशा के मुताबिक परिवहन निगम ने भी अपनी तैयारी की है. उन्हें उम्मीद है कि मेरठ चूंकि सेंटर पॉइंट है, ऐसे में यहां से लाखों श्रद्धालु कुंभ के लिए आवाजाही करेंगे.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में मुख्य स्नान पर्वों पर श्रद्धालु शटल बसों में करेंगे मुफ्त यात्रा: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह - MAHAKUMBH 2025

मेरठ: महाकुंभ 2025 की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. रेलवे के साथ ही रोडवेज भी इस महाआयोजन को लेकर कमर कस चुका है. यूपी रोडवेज ने मेरठ से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेगा प्लान तैयार किया है. कोशिश होगी कि मेरठ क्षेत्र के दायरे में आने वाली डिपो की बसें श्रद्धालुओं की डिमांड पर उनके गांव तक पहुंच जाएं. इसके लिए श्रद्धालुओं की संख्या तय होगी और ग्राम प्रधानों से संपर्क साधा जाएगा. इसके अलावा भी लोगों की सुविधा के मद्देनजर कई कदम उठाए जा रहे हैं. आइए जानते हैं, क्या है मेरठ क्षेत्र में UPSRTC की मेगा तैयारी.

यूपी रोडवेज की महाकुंभ की तैयारी. (Video Credit; ETV Bharat)

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोर-शोर चल रही हैं. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी अपने स्तर पर कई योजनाएं बनाई हैं. पूरे 45 दिन तक सामान्य दिनों के अलावा प्रमुख स्नान पर्वों पर प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. इसकी शुरुआत 14 जनवरी से होगी. ऐसे में मेरठ क्षेत्र के तमाम UPSRTC के डिपो भी खास तैयारी में लगे हैं. मेरठ के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप नायक ने ईटीवी भारत को रोडवेज की योजनाएं साझा कीं.

मेरठ क्षेत्र से 24 जनवरी से 7 फरवरी तक दौडेंगी रोडवेज बसें: मेरठ क्षेत्र से महाकुंभ में 24 जनवरी से 7 फरवरी तक बसें चलेंगी. संदीप नायक ने बताया कि कुल मिलाकर मेरठ क्षेत्र के अंतर्गत तीन जिलों के 5 डिपो शामिल हैं, इन सभी डिपो में कुल लगभग 850 बसें हैं. मेरठ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डिपो में मेरठ डिपो, भैंसली डिपो, सोहराबगेट डिपो, गढ़ डिपो, बड़ोत डिपो शामिल हैं. बताया कि इन 850 बसों में से 430 बसें महाकुंभ में जाएंगी. ये बसें विभिन्न स्थानों से और गांवों से भी प्रस्थान करेंगी. इसको लेकर पूरी प्लानिंग की जा रही है कि कहां-कहां से बसें महाकुंभ में भेजनी हैं.

इस खास पर्व को लेकर हैं खास तैयारी: RM संदीप नायक बताते हैं कि अभी भी प्रतिदिन एक बस प्रयागराज के लिए मेरठ से संचालित होती है. श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुम्भ तक पहुंचाने के लिए बस स्टेशनों, बस डिपो पर बाकायदा ख़ास स्टॉल भी परिवहन निगम लगाएगा. जिसमें अगर किसी विशेष तिथि को लोग जाना चाहते हैं तो उसके लिए भी परिवहन विभाग तैयार रहेगा. इसकी बुकिंग की जाएगी.

ग्राम प्रधानों से भी निगम कर्मी करेंगे सम्पर्क: इसके अतिरिक्त विभाग के कर्मचारी-अधिकारी गांवों के प्रधानों से सम्पर्क करेंगे, ताकि अगर किसी गांव से 40 या 50 संख्या में श्रद्धालु जाना चाहें तो उनके लिए विशेष बस भी विभाग भेजेगा.

नहीं होने दी जाएगी बसों की किल्लत: जब इतनी बसें महाकुंभ के लिए मेरठ के अलग-अलग डिपो से जाएंगी तो बाकी रूट पर यात्रियों को असुविधा भी हो सकती है, इसके लिए क्या इंतजाम होंगे, इस पर आरएम बताते हैं लगभग 850 बसें उनके क्षेत्र में हैं. जिनमें से 450 बसों को कुम्भ के लिए भेजा जाएगा, जबकि विभाग लगभग 1100 बसें महाकुम्भ के लिए खरीदने जा रहा है, जिनमें से लगभग सौ नई बसें मिलने की उम्मीद है. ऐसे में बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे, कोशिश यही रहेगी कि यात्रियों को कोई असुविधा न होने दी जाए. वहीं मेरठ क्षेत्र में 18 एसी बसें भी हैं, उनका भी संचालन होगा.

गांव-गांव होगा प्रचार: बताया कि ग्राम प्रधानों और अन्य संस्थानों के माध्यम से गांव-गांव प्रचार-प्रसार किया जाएगा. जिससे अधिक से अधिक लोग जो इस धार्मिक यात्रा को करना चाहते हैं, आसानी से वहां तक जा सकें. बसों पर भी महाकुम्भ की जानकारी से संबंधित पोस्टर लगाए गए हैं और प्रचार-प्रसार चल रहा है. विभाग यात्रियों के लिए बसों की कमी नहीं होने देगा.

चालकों की नियुक्ति: वहीं चालकों की भर्ती भी की गई है. कुछ परिचालकों की कमी थी, उसको लेकर भी प्रक्रिया जारी है. जल्द ही पर्याप्त परिचालकों की नियुक्ति भी हो जाएगी. इस बारे में सोहराब गेट डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सोमपाल सिंह का कहना है कि सभी तैयारियां पूरी हैं. सोहराब गेट डिपो से लगभग सौ बसों का संचालन होगा. वहीं सोहराब गेट डिपो के स्टेशन प्रभारी सैयद आसिफ अली का कहना है कि हम पूरी तरह से तैयार हैं. बसों पर महाकुम्भ को लेकर तमाम जानकारी वाले पोस्टर लगे हैं . चालक परिचालकों में भी उत्साह है. मेरठ क्षेत्र के सेवा प्रबंधक लोकेश राजपूत का कहना है कि सरकार की मंशा के मुताबिक परिवहन निगम ने भी अपनी तैयारी की है. उन्हें उम्मीद है कि मेरठ चूंकि सेंटर पॉइंट है, ऐसे में यहां से लाखों श्रद्धालु कुंभ के लिए आवाजाही करेंगे.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में मुख्य स्नान पर्वों पर श्रद्धालु शटल बसों में करेंगे मुफ्त यात्रा: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह - MAHAKUMBH 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.