नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जलवा गाबा में देखने के लिए मिला है. उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में गेंद के साथ आग उगलते हुए ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों का शिकार किया है. ये बुमराह टेस्ट करियर का 12वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा फाइव विकेट हॉल है.
जसप्रीत बुमराह ने झटके 5 विकेट
टीम इंडिया को इस मैच में पहला विकेट भी जसप्रीत बुमराह ने दिलाया था. उन्होंने उस्मान ख्वाजा को (21), नाथन मैक्सवनी को (9), स्टीव स्मिथ को (101), ट्रेविस हेड को (152) और मिचेल मार्श (5) को पवेलियन की रहा दिखाई. इन पांच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के विकेट लेकर बुमराह ने गाबा में अपना फाइव विकेट हॉल हासिल किया. इसके साथ ही बुमराह ने 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
Two wickets in quick succession.@Jaspritbumrah93 picks up yet another 5-wicket haul 🔥🔥
— BCCI (@BCCI) December 15, 2024
Mitchell Marsh and Travis Head depart.#AUSvIND #TeamIndia pic.twitter.com/UbTZesATz4
इस मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले दिन 13.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन बनाए और आगे का खेल बारिश के कारण नहीं हो पाया. दूसरे दिन अब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ट्रेविस हेड (152) और स्टीव स्मिथ (101) के चलते अब तक 95.3 ओवर में 372 रन 6 विकेट के नुकसान पर बना चुकी है.
Another day, another five-wicket haul for Jasprit Bumrah 🌟#WTC25 | #AUSvIND pic.twitter.com/WkOZHoxpRL
— ICC (@ICC) December 15, 2024
जसप्रीत बुमराह ने 3 बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम
- जसप्रीत बुमराह SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट (8) लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. इनमें से तीन-तीन बार उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में जबकि दो बार उन्होंने इंग्लैंड में पांच विकेट लिया है. कपिल देव के नाम सात बार पांच विकेट हॉल हैं, जिनमें से पांच ऑस्ट्रेलिया में जबकि दो बार उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लिए गए हैं.
- जसप्रीत बुमराह कपिल देव के बाद भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए. बुमराह के नाम अब 12 बार पांच विकेट हॉल लिया है, जबकि कपिल देव के नाम 23 पांच विकेट हॉल दर्ज हैं.
- जसप्रीत ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. कपिल देव (108), रविचंद्रन अश्विन (71), जसप्रीत बुमराह (63*) हैं.
इस मैच के दूसरे दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया 101 ओवर 7 विकेट खोकर 405 रन बनाए हैं.
Third wicket for Jasprit Bumrah! 💪
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 15, 2024
Steve Smith departs, bringing an end to a 241-run partnership with Travis Head.#AUSvINDOnStar 👉 3rd Test, Day 2 LIVE NOW! #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/aAbrvV4W6p
12th Test 5-fer for Jasprit Bumrah! His three wickets in quick succession bring #TeamIndia back on track! 💪
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 15, 2024
☝ Steve Smith
☝ Mitch Marsh
☝ Travis Head#AUSvINDOnStar 👉 3rd Test, Day 2 LIVE NOW! #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/1yAxrMyMr1
Need a 🔥 start? Call Jasprit Bumrah, because we only believe in _______ 😁#AUSvINDOnStar 👉 3rd Test, Day 2, LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/FdesdGCQVy
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 15, 2024
Early start, early wicket! ☝
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 15, 2024
A perfect set-up by Jasprit Bumrah & Usman Khawaja gets caught behind by Rishabh Pant! 🔥#AUSvINDOnStar 👉 3rd Test, Day 2, LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/DSTJXZMEiM