लखनऊ :पिछले कई दिनों से यूपी के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है. दिन में आसमान साफ रहने से तेज धूप खिल रही है. इससे जुलाई माह में भी लोग उमस वाली गर्मी से बेहाल हो रहे हैं. हालांकि कुछ जिलों में बारिश लोगों को राहत पहुंचा रही है, लेकिन जहां बारिश नहीं हो रही है, वहां के लोग काफी परेशान हैं. मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 49 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है. मंगलवार को भी प्रदेश की ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहने व कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है.
इन जिलों में बादल गरजेंगे और बिजली भी गिरेगी :बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में हल्की बारिश, बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है.
इन जिलों में होगी बारिश :बरेली, पीलीभीत एवं आसपास इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में भी भारी वर्षा होने की संभावना है.
पिछले 24 घंटे में हुई इतनी बारिश :रविवार को उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 8.9 के सापेक्ष 1 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 89% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 9.2 के सापेक्ष 0.6 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 93% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8.5 के सापेक्ष 1.5 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 82% कम है.
1 जून से 21 जुलाई तक हुई इतनी बारिश :उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 275 के सापेक्ष 258.5 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 6% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 303.5 के सापेक्ष 271.01 मिलीमीटर रिकॉर्ड की कि सामान्य से 11% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 235.3 मिलीमीटर के सापेक्ष 240.7 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 2% अधिक है.