लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम धीरे-धीरे ठंडक की ओर अग्रसर है. इस बार मानसून लगभग 15 दिन की देरी से गया है, जिसकी वजह से अक्टूबर में अभी तक तापमान में ज्यादा कमी नहीं आई है. मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अक्टूबर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है, जिससे हल्की गर्मी बरकरार रहेगी. अक्टूबर के लास्ट सप्ताह में तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है.
लखनऊ में बुधवार को सुबह से ही आसमान साफ रहे, दिन में तेज धूप खिली. अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान में मंगलवार के मुकाबले दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई.
न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. मौसम में अधिकतम आर्द्रता 89 व न्यूनतम आर्द्रता 38% रही. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.