ETV Bharat / state

यूपी को एक और मेडिकल कॉलेज का तोहफा, 430 बेड होंगे सुविधाओं से लैस - LUCKNOW NEWS

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज लखनऊ पहुंचे. उन्होंने प्रदेश को एक और मेडिकल कॉलेज का तोहफा देने की बात की.

ETV Bharat
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एनेक्सी भवन में की बैठक (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

लखनऊ: यूपी में इलाज के साथ मेडिकल की पढ़ाई को और रफ्तार मिलेगी. प्रदेश को एक और मेडिकल कॉलेज का तोहफा मिला है. वाराणसी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. यह जानकारी गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी.


एनेक्सी भवन के चतुर्थ तल स्थित सभागार में डिप्टी सीएम ने बताया कि मरीजों को आधुनिक इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है. प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. इसका दोहारा फायदा है. मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने में मदद मिल रही है. साथ ही मेडिकल की पढ़ाई भी कराई जा रही है.

इसे भी पढ़ें - ब्रजेश पाठक बोले- महाकुंभ के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार, 125 एंबुलेंस के साथ 24 घंटे डॉक्टर तैनात - MAHAKUMBH 2025

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया, कि वाराणसी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल को उच्चीकृत करते हुए वहां 430 बेड उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इससे मरीजों को राहत मिलेगी. एमबीबीएस की पढ़ाई भी होगी. पैरामेडिकल कोर्स भी चालू किए जाएंगे. इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. मेडिकल कॉलेज के तीन ब्लॉक के निर्माण में दमानी ग्रुप सहयोग करेगा. इसके लिए गुरुवार को कंपनी के अधिकारियों के साथ करार किया गया. एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, एकेडमिक एवं हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा.



समय पर निर्माण कार्य हो पूरा : डिप्टी सीएम ने कहा कि तय समय में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा कराए जाए. एमबीबीएस की पढ़ाई समय सीमा पर शुरू कराई जाएगी. इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कॉलेज निर्माण आदि की प्रक्रिया को रफ्तार देने के लिए डॉ. आरबी कमल को नोडल प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है. इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह एवं दमानी ग्रुप के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें - श्रावस्ती के सीएमओ सस्पेंड, लगातार मिल रही थीं शिकायतें, एक अन्य चिकित्सक भी निलंबित - LUCKNOW TODAYS NEWS

लखनऊ: यूपी में इलाज के साथ मेडिकल की पढ़ाई को और रफ्तार मिलेगी. प्रदेश को एक और मेडिकल कॉलेज का तोहफा मिला है. वाराणसी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. यह जानकारी गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी.


एनेक्सी भवन के चतुर्थ तल स्थित सभागार में डिप्टी सीएम ने बताया कि मरीजों को आधुनिक इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है. प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. इसका दोहारा फायदा है. मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने में मदद मिल रही है. साथ ही मेडिकल की पढ़ाई भी कराई जा रही है.

इसे भी पढ़ें - ब्रजेश पाठक बोले- महाकुंभ के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार, 125 एंबुलेंस के साथ 24 घंटे डॉक्टर तैनात - MAHAKUMBH 2025

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया, कि वाराणसी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल को उच्चीकृत करते हुए वहां 430 बेड उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इससे मरीजों को राहत मिलेगी. एमबीबीएस की पढ़ाई भी होगी. पैरामेडिकल कोर्स भी चालू किए जाएंगे. इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. मेडिकल कॉलेज के तीन ब्लॉक के निर्माण में दमानी ग्रुप सहयोग करेगा. इसके लिए गुरुवार को कंपनी के अधिकारियों के साथ करार किया गया. एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, एकेडमिक एवं हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा.



समय पर निर्माण कार्य हो पूरा : डिप्टी सीएम ने कहा कि तय समय में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा कराए जाए. एमबीबीएस की पढ़ाई समय सीमा पर शुरू कराई जाएगी. इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कॉलेज निर्माण आदि की प्रक्रिया को रफ्तार देने के लिए डॉ. आरबी कमल को नोडल प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है. इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह एवं दमानी ग्रुप के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें - श्रावस्ती के सीएमओ सस्पेंड, लगातार मिल रही थीं शिकायतें, एक अन्य चिकित्सक भी निलंबित - LUCKNOW TODAYS NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.