लखनऊ: राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व कोचिंग पढ़ने गई नाबालिग छात्रा घर नहीं पहुंची. परिजनो ने छात्र के घर न पहुंचने की सूचना पुलिस को दी. अगले दिन पुलिस द्वारा छात्रा को बरामद कर लिया गया. छात्रा के बरामद होने के बाद परिजन व मोहल्ले के लोगों ने छात्रा को भगा ले जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वीआईपी रोड जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस के समझाने बुझाने पर परिजनों ने रोड जाम खुलवाया.
पुलिस के अनुसार, कृष्णानगर थाना क्षेत्र में रहने वाली कोचिंग में पढ़ने जाती थी. प्रतिदिन की तरह बुधवार को छात्रा घर से कोचिंग पढ़ने गयी थी. कोचिंग पढ़कर जब छात्रा घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू की. काफी देर तक खोजने के बाद भी जब छात्रा का पता नहीं चल सका तो परिजनों ने कृष्णानगर थाने को सूचना दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी. पुलिस द्वारा कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद छात्रा एक युवक के साथ जाती दिखाई दी. पुलिस ने छात्रा का पता लगाते हुए उसे ढूढकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
वहीं, जब मोहल्ले व हिन्दूवादी संगठनों को पता चला कि छात्रा को दूसरे मजहब का युवक भगा ले गया था तो आक्रोशित हो गये. युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित पकड़ी के पुल के पास वीआईपी रोड पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी. जिससे थोड़ी ही देर में रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया.
कृष्णानगर थाना प्रभारी प्रधुम्न सिंह ने बताया कि छात्रा के परिजनों द्वारा कोचिंग से वापस घर न आने की शिकायत की थी. जिस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से छात्रा को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था. परिजनों ने आरोपी युवक पर बुल्डोजर की कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम करने की कोशिश की थी. मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाबुझाकर जाम खुलवा दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-IIT कानपुर की छात्रा से रेप मामले में नया मोड़, हाईकोर्ट ने आरोपी ACP मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर लगाई रोक