अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में 30 जनवरी की रात से लापता दलित युवती के साथ दुष्कर्म और बेरहमी से हत्या की घटना ने दिल्ली के निर्भया कांड को लोगों के जेहन में ताजा कर दिया है. युवती का 1 फरवरी को मिला था. युवती के हाथ-पैर तोड़ दिए गए थे, उसकी आंखें तक निकाल ली गई थीं. दरिंदों ने बेरहमी की सारी हदें पार कर दी थीं. पीड़िता के शरीर पर ब्लेड से काटने के निशान भी मिले हैं. परिजनों ने दुषकर्म का आरोप लगाया. इस घटना से हर कोई स्तब्ध है. वहीं, राजनीतिक दलों ने भी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. इस क्रम में अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने एक प्रेस कांफ्रेंस की. पीड़िता को न्याय की मांग करते हुए अवधेश फफक-फफकर रो पड़े. न्याय न मिलने पर इस्तीफा देने की भी बात कही. इस दौरान अवधेश बोल पड़े- हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम, कहां हो, हे सीता मैया कहां हो...
दरअसल, अयोध्या में एक दलित परिवार की 22 वर्षीय बेटी के साथ हैवानियत की गई है. जिस तरह हैवानियत की गई है, उससे लोग सकते में हैं. इस घटना को लेकर सभी पार्टियों के नेता भी परिवारवालों से मिलने पहुंच रहे हैं. साथ ही बेटी को न्याय दिलाये जाने का अश्वासन दिया है. दूसरी तरफ, इस घटना में शामिल दरिंदों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है.
एसएसपी राज करण नय्यर ने बताया कि 31 जनवरी को सुचना मिली थी कि 30 की रात्रि बहन के साथ सोई युवती गायब हो गई. सूचना मिलते ही मुकदमा दर्ज कर युवती की खोज के लिए दो टीमों का गठन किया गया. शनिवार सुबह जानकारी मिली कि एक खेत के पास युवती का शव मिला है. इसके बाद फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर एविडेंस इकट्ठा किए थे. प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि युवती की हत्या दूसरे स्थान पर कर शव यहां लाकर फेंका गया है. इस पूरी घटना को लेकर तीन टीमों का गठन किया गया है और एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कुछ साक्ष्य प्राप्त हुए हैं, जल्द इस घटना खुलासा करते हुए फास्ट ट्रैक के माध्यम से आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी.
दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करना चाहते हैं. वह कई बार अयोध्या चुके हैं. अयोध्या में मिल्कीपुर चुनाव में भाजपा के लोग गड़बड़ी करना चाहते है, लेकिन इस बार के चुनाव को जनता अपने हाथों में ले लिया है. जैसे गाय किसान के खेत को चर गई है, वैसे ही सांढ़ वोट को चर गए हैं. इस दौरान दलित युवती के साथ हैवानियत पर रोने लगे. कहा कि वे दिल्ली जाएंगे, पीएम मोदी से मिलेंगे. पीड़िता को न्याय दिलाएंगे. न्याय नहीं मिला तो इस्तीफा दे देंगे.