उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में बंपर बारिश; 24 घंटे में हुई 118% अधिक बरसात, आज 28 जिलों में अलर्ट, किसानों के लिए अगस्त में बरस रहा अमृत - UP Weather Latest Updates

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.3 के सापेक्ष 13.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 118% अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 5.8 के सापेक्ष 19.9 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 243% अधिक है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.9 के सापेक्ष 4.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 29% कम है.

Etv Bharat
लखनऊ में बुधवार को हुई जोरदार बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2024, 10:05 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के केंद्रीय भाग में बने निम्न दबाव के क्षेत्रफल के चलते मानसून की तीव्रता में इजाफा हुआ है. जिसके चलते उत्तर प्रदेश में बुधवार को कई जिलों में अच्छी बारिश हुई, कई जिलों में भारी तो कई में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई. निम्न दबाव के क्षेत्रफल का असर गुरुवार को कम होने लगेगा जिसके चलते आगामी दिनों में बारिश की तीव्रता की कमी आएगी.

किसानों के लिए फायदेमंद है बारिश:कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार अगस्त में होने वाली बारिश किसानों के लिए वरदान का काम करेगी. इस समय सबसे ज्यादा खेती धान के फसलों की होती है. अगस्त में हो रही बारिश से किसानों को काफी ज्यादा फायदा होगा. धान, गन्ना, चरी के अलावा सब्जियों में गाजर, शलजम, फूलगोभी, पालक, धनिया और चौराई का साग जैसी फसलों में भी पानी की आवश्यकता होती है.

यूपी में पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat)

यूपी के 28 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान:मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, आजमगढ़, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बिजनौर, मुरादाबाद, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.

यूपी में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश:पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.3 के सापेक्ष 13.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 118% अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 5.8 के सापेक्ष 19.9 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 243% अधिक है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.9 के सापेक्ष 4.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 29% कम है.

यूपी में एक जून से 28 अगस्त तक हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 577 के सापेक्ष 516 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 11% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 610 के सापेक्ष 544 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 11% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 530 के सापेक्ष 475 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 10% कम है.

यूपी में एक जून से अब तक कितनी हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ में मौसम हुआ सुहावना, 6 डिग्री गिरा तापमान:लखनऊ में बुधवार को सुबह से ही बारिश जारी रही. दिन में कई बार कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश हुई. इसके चलते जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को पानी से होकर निकलना पड़ा. वहीं सड़कों पर जाम जैसी स्थिति बनी रही. बारिश होने तथा दिन में बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में मंगलवार के मुकाबले 6 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. दिन में एक या दो बार गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

यूपी का बिजनौर जिला रहा सबसे गर्म:बुधवार को उत्तर प्रदेश का बिजनौर सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान गाजीपुर में 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम:मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि सेंट्रल यूपी में सक्रिय हुए निम्न दावों के क्षेत्रफल के कारण उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार को बारिश हुई. वहीं गुरुवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी व दक्षिणी इलाकों में इसका प्रभाव बना रहेगा, जिससे पश्चिमी दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसके बाद मानसून की तीव्रता में हल्की कमी दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःयूपी में 18 घंटे से मूसलाधार बारिश; बनारस में सड़कें-गलियां डूबीं, बलिया में घाघरा लील गई मंदिर, रायबरेली में स्कूल बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details