लखनऊ: यूपी के मौसम में दिर पर दिन अब बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को 29 जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि प्रदेश में अगले 48 घंटे तक चलेंगी तेज पछुआ हवाएं.
इसके चलते तापमान में थोड़ी और गिरावट होने की संभावना है. इसके बाद पश्चिमी दिशा से उत्तर-पश्चिमी भारत की ओर बढ़ रहे एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के 8-9 दिसंबर को प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने की संभावना है, जिसके कारण प्रदेश के तराई एवं संलग्न इलाकों में कहीं-कहीं बूंदा-बांदी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
यूपी के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट:सहारनपुर, बिजनौर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, ललितपुर, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, कौशांबी, चित्रकूट, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, चंदौली तथा आसपास के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम:लखनऊ में गुरुवार को चल रही तेज हवाओं के कारण सुबह व शाम के समय आसमान साफ रहे. कहीं-कहीं आइसोलेटेड स्थान पर सुबह-शाम के समय बहुत ही हल्का कोहरा छाया रहा. हवाओं के चलने से अधिकतम तापमान में बुधवार के मुकाबले दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.