ETV Bharat / state

सगाई से लौट रहे युवक की कार ट्रक में घुसी, तीन की मौत - CAR ACCIDENT IN JHANSI

क्षतिग्रस्त कार से शवों को बाहर निकालकर झांसी मेडिकल कालेज भेजा गया.

ETV Bharat
ETV Bharat (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 1:03 PM IST

Updated : Jan 22, 2025, 1:21 PM IST

झांसी : यूपी के ललितपुर से सगाई कर वापस आ रहे नौजवान सहित दो युवकों की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि दूर तक ग्रामीणों ने आवाज सुनी और मौके पर पहुंची पुलिस जेसीबी के सहारे कार को काटकर युवकों को बाहर निकाल अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

थाना चिरगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिया में निवास करने वाले करन विश्वकर्मा अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से ललितपुर में अपनी खुद की सगाई समारोह से अपने दोस्त प्रद्युम्न यादव एवं प्रद्युम्न सेन के साथ वापस लौट रहे थे. जैसे ही उनकी कार बड़ौरा हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तभी सड़क से दो मीटर अंदर की ओर खड़े ट्रक में कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास अफरा तफरी मच गई.

ट्रक से टकराने के बाद कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई और कार में सवार तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज SI प्रदीप शर्मा, SI गंभीर सिंह, सुनील त्रिपाठी, SI संतोष कुमार, कॉन्स्टेबल विनय यादव, आशीष, हरेंद्र, अमित तिवारी आदि ने क्रेन की सहायता से ट्रक में फंसी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार को निकाला. तब तक कार में फंसे तीनो की मौत हो चुकी थी.

लोगों ने कार में फंसे युवकों को निकालने का प्रयास किया लेकिन कार बुरी तरह से ट्रक के अंदर घुस गई थी. इसके बाद राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस भी शवों को नहीं निकाल सकी. जिसके बाद जेसीबी को बुलाकर कार को काटकर शवों को बाहर निकालकर झांसी मेडिकल कालेज भेजा गया.

सीओ सदर आलोक कुमार के अनुसार मामला बबीना थाना क्षेत्र के बड़ौदा चौराहे पर ललितपुर की ओर से तेज रफ्तार कार झांसी की ओर आ रही थी. तभी कार के सामने कुत्ता आ गया. इसके चलते कार चालक ने कुत्ते को बचाने का प्रयास किया जिसके चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरीके से डैमेज हो गई.

यह भी पढ़ें : बहन के देवर से शादी करने की जिद को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी युवती, हाई वोल्टेज ड्रामा

झांसी : यूपी के ललितपुर से सगाई कर वापस आ रहे नौजवान सहित दो युवकों की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि दूर तक ग्रामीणों ने आवाज सुनी और मौके पर पहुंची पुलिस जेसीबी के सहारे कार को काटकर युवकों को बाहर निकाल अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

थाना चिरगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिया में निवास करने वाले करन विश्वकर्मा अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से ललितपुर में अपनी खुद की सगाई समारोह से अपने दोस्त प्रद्युम्न यादव एवं प्रद्युम्न सेन के साथ वापस लौट रहे थे. जैसे ही उनकी कार बड़ौरा हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तभी सड़क से दो मीटर अंदर की ओर खड़े ट्रक में कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास अफरा तफरी मच गई.

ट्रक से टकराने के बाद कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई और कार में सवार तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज SI प्रदीप शर्मा, SI गंभीर सिंह, सुनील त्रिपाठी, SI संतोष कुमार, कॉन्स्टेबल विनय यादव, आशीष, हरेंद्र, अमित तिवारी आदि ने क्रेन की सहायता से ट्रक में फंसी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार को निकाला. तब तक कार में फंसे तीनो की मौत हो चुकी थी.

लोगों ने कार में फंसे युवकों को निकालने का प्रयास किया लेकिन कार बुरी तरह से ट्रक के अंदर घुस गई थी. इसके बाद राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस भी शवों को नहीं निकाल सकी. जिसके बाद जेसीबी को बुलाकर कार को काटकर शवों को बाहर निकालकर झांसी मेडिकल कालेज भेजा गया.

सीओ सदर आलोक कुमार के अनुसार मामला बबीना थाना क्षेत्र के बड़ौदा चौराहे पर ललितपुर की ओर से तेज रफ्तार कार झांसी की ओर आ रही थी. तभी कार के सामने कुत्ता आ गया. इसके चलते कार चालक ने कुत्ते को बचाने का प्रयास किया जिसके चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरीके से डैमेज हो गई.

यह भी पढ़ें : बहन के देवर से शादी करने की जिद को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी युवती, हाई वोल्टेज ड्रामा

Last Updated : Jan 22, 2025, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.